Breaking News

RR vs RCB IPL 2024 Eliminator: राजस्थान और बेंगलुरु के बीच एलिमिनेटर मुकाबला, यहां देखें प्लेइंग इलेवन

आज राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। राजस्थान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। ये मैच जीतने वाली क्वालीफायर-2 का टिकट कंफर्म कर लेगी, जहां उसकी भिड़ंत सनराइजर्स हैदराबाद से होगी। कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले क्वालीफायर मैच में हैदराबाद को हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है। वहीं, एलिमिनेटर हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी। रॉयल्स के लिए बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबला आसान नहीं होने वाला है, क्योंकि उसने लगातार 6 मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाई है। 

एक समय डप्लेसी की कप्तानी में आरसीबी 10वें नंबर पर थी लेकिन शानदार कमबैक करके चौथे नंबर पर पहुंचना, वाकई काबिले तारीफ है। बेंगलुरु ने अपने आखिरी लीग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को धूल चटाई। आरसीबी को विराट कोहली से फिर धमाकेदार पारी की उम्मीद होगी, जो शानदार फॉर्म में हैं। वह 14 मैचों में 708 रन बना चुके हैं और ऑरेंज कैप पर कब्जा किए हुए हैं। दूसरी ओर, संजू सैमसन के नेतृत्व वाली राजस्थान रॉयल्स जीत की राह से भटक गई है। 

दोनों की प्लेइंग इलेवन

आरसीबी- विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी (कप्तान), रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, महिपाल लोमरोर, यश दयाल, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्यूसन।

राजस्थान रॉयल्स- यशस्वी जायसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।  

Loading

Back
Messenger