Breaking News

रुतुराज गायकवाड़ ने जड़ा जोरदार छक्का, टूट गई गिफ्ट में मिलने वाली गाड़ी….

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में तीन अप्रैल को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की टीम ने लखनऊ के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए। चेन्नई के ओपनर रुतुराज गायकवाड़ ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने टूर्नामेंट के लगातार दूसरे मुकाबले में अर्धशतक जड़ा है। रुतुराज ने इस पारी में अपने आईपीएल करियर का 12वां अर्धशतक जड़ा। रुतुराज ने 25 गेंदों में इस अर्धशतक को पूरा किया। इस पारी की जमकर चर्चा हो रही है। अपनी पारी में रुतुराज गायकवाड़ ने तीन चौके और चार छक्के जड़े। इस दौरान रुतुराज गायकवाड़ ने ऐसा छक्का मारा जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है।
 
दरअसल रुतुराज के इस छक्के ने स्पॉन्सर्स का काफी नुकसान कर दिया है। उन्होंने विध्वंसक बैटिंग करते हुए ऐसा छक्का मारा जो सीधे कार के पिछले हिस्से में लगा। रुतुराज ने ये छक्का पांचवे ओवर में मारा था, जिसमें कृष्णप्पा गौतम गेंजबाजी कर रहे थे। इस ओवर की अंतिम गेंद पर रुतुराज ने छक्का जड़ा, जो स्पॉन्सर कार के पिछले दरवाजे पर जाकर लगी। 88 मीटर दूर लगा ये छक्का इतनी तेज गाड़ी को लगा था कि गाड़ी में डेंट पड़ गया जो साफ नजर आ रहा था। बता दें कि ये गाड़ी टाटा की ब्रांड न्यू कार टियेगो ईवी है, जिसपर डेंट लगा है। आमतौर पर टाटा की गाड़ियां अपनी ठोस बॉडी को लेकर काफी मशहूर होती है मगर इस गाड़ी में छक्के के कारण डेंट पड़ गया है।
 
टाटा करेगा 5 लाख का डोनेशन
रुतुराज गायकवाड़ द्वारा लगाए गए इस छक्के के बाद सोशल मीडिया पर इस छक्के को लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वहीं आईपीएल के ऑफिशियल स्पॉन्सर टाटा ने ऐलान किया था कि टाटा की ब्रांड न्यू कार टियेगो ईवी पर कोई गेंद मारता है तो टाटा 5 लाख रुपये कर्नाटक के कॉफी बागानों को डोनेट करेगी, ताकि जैव विविधता को बढ़ावा मिल सके। इसका ऐलान कंपनी पहली ही कर चुकी थी।
 
रुतुराज ने रचा इतिहास
इस मुकाबले में रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने शतकीय साझेदारी की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 55 गेंदों में 110 रनों की साझेदारी कर इतिहास रचा। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ किसी टीम के ओपनिंग बल्लेबाजों द्वारा की गई ये पहली ओपनिंग और शतकीय साझेदारी है। सिर्फ यही नहीं रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे की जोड़ी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सर्वाधिक ओपनिंग साझेदारी करने वाली जोड़ी बन गई है। दोनों ने ये तीसरी शतकीय साझेदारी की है। इससे पहले मुरली विजय और माइक हसी की ओपनिंग जोड़ी दो बार शतकीय साझेदारी चेन्नई के लिए कर चुकी है।

Loading

Back
Messenger