ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टिम डेविड को वनडे स्क्वॉड में चुनकर बड़ी चाल चली है। टिम डेविड ने मेजबान टीम के खिलाफ पहले टी20 में 28 गेंदों में 7 चौके और 6 छक्कों की मदद से 64 रनों की तूफानी पारी खेली। इस पारी की बदौलत उन्हें पहली बार वनडे टीम में शामिल किया गया। अगर डेविड साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले 5 मैच की वनडे सीरीज में भी कुछ इसी तरह से प्रदर्शन करते हैं तो वो वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल हो सकते हैं।
हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। लेकिन टीम 28 सितंबर तक अपने स्क्वॉड में बिना आईसीसी के परमिसन के बदलाव कर सकती है। ऐसे में टिम के पास वर्ल्ड कप में खेलने का सुनहरा मौका है।
डेविड ने अपने करियर में केवल 16 लिस्ट एक मैच ही खेले हैं। लेकिन उनका औसत 82.77 और स्ट्राइक रेट 123.14 है। वहीं इनमें से उन्होंने केवल एक मैच ऑस्ट्रेलियाई घरेलू टीम में खेला है।
टीम सेलेक्टर्स टोनी डोडेमाइड ने कहा कि, टिम पहले से ही यहां टी20 सीरीज के लिए हैं। जिसके कारण से उन्हें मौका मिला है। वो वनडे क्रिकेट में अपनी फॉर्म को कैसे तब्दील कर सकते हैं। वह पारी के आखिर में फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं।
गौरतलब है कि, वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने बड़ी चुनौती चोटिल खिलाड़ियों की है। साउथ अफ्रीका दौरे से ग्लेन मैक्सवेल के साथ स्टीव स्मिथ, पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क चोट के कारण बाहर हैं। जहां मैक्सवेल टखने की चोट तो स्मिथ और पैट कमिंस कलाई की चोट के कारण बाहर हैं। तो मिशेल स्टार्क ग्रोइन इंजरी के चलते बाहर हैं। हालांकि, ये सभी खिलाड़ी भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी कर सकते हैं।