Breaking News

लड़कियों को खेलों में बढावा दें, वे चेहरे पर मुस्कान लायेंगी : तेंदुलकर

 क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अभिभावकों से लड़कियों को खेलों में उतरने के लिये प्रोत्साहित करने का अनुरोध करते हुए कहा कि वे उनके चेहरों पर मुस्कुराहटें लायेंगी।
तेंदुलकर और उनकी पत्नी अंजलि रांची में युवा फाउंडेशन की महिला फुटबॉल खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई के लिये आये हैं। युवा और सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन मिलकर लड़कियों को फुटबॉल का प्रशिक्षण देते हैं।

सचिन तेंदुलकर और उनकी पत्नी अंजलि ने फुटबॉल खिलाड़ियों से बात भी की। तेंदुलकर ने कहा ,‘‘ बच्चों की ऊर्जा संक्रामक होती है। मैने उन्हें कड़ी मेहनत करते और खेल का मजा लेते देखा तो मुझे अपना बचपन याद आ गया।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं कई बच्चों से प्रेरणा लेता हूं क्योंकि उनके लिये यह सफर आसान नहीं था। उनके जीवन में भी कई दुश्वारियां हैं। कई बार उनका फुटबॉल खेलना माता पिता को पसंद नहीं आता। मैं उनसे अनुरोध करूंगा कि बच्चों को प्रोत्साहित करें। ये बच्चे उनके चेहरे पर मुस्कान लायेंगे।”

Loading

Back
Messenger