Breaking News

Sachin Tendulkar ने बढ़ाया पैरा एथलीट्स का विश्वास, प्रीति और निषाद को मेडल जीतने पर दी बधाई

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने पैरालंपिक खेलों 2024 में पदक जीतने पर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया है साथ ही उन्हें बधाई भी दी है। रविवार को भारतीय खिलाड़ियों ने दो पदक जीते। जहां निषाद कुमार ने हाई जंप में सिल्वर मेडल जीता तो प्रीति पाल ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में ब्रॉन्ज मेडल जीता। जिसे देखकर सचिन तेंदुलकर भी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। सचिन ने ओलंपिक गेम्स 2024 में पदक जीतने वाले और अच्छा प्रदर्सन करने वाले सभी खिलाड़ियों की सहारना की। 
पूरी दुनिया में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाने वाले सचिन ने पेरिस में जारी पैरालंपिक खेलों के मेडलिस्ट को बधाई देते हुए एक्स पर लिखा कि, निषाद को हाई जंप में सिल्वर मेडल के लिए बधाई, प्रीति पाल आपने 200 मीटर स्प्रिंट में एक और मेडल जीतकर इस पैरालंपिक में दो पदक अपने नाम कर लिए हैं। आप दोनों मिलकर नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं और हमारे दिलों में जगह बना रहे हैं। बहुत शानदार। 

फिलहाल, पैरालंपिक 2024 में भारत ने अब तक 8 मेडल जीत लिए हैं। इनमें एक गोल्ड, तीन सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। कुल मिलाकर 8 मेडल भारतीय खिलाड़ी अब तक अपने नाम कर चुके हैं। वहीं बता दें कि, भारत को आठवां मेडल सोमवार 2 सितंबर को योगेश कथुनिया ने मेंस डिस्कस थ्रो में दिलाया है।

Loading

Back
Messenger