Breaking News

Team India के हेड कोच पद के लिए आए मोदी, सचिन और धोनी जैसे नामों के आवेदन, जानें क्या है पूरी सच्चाई?

बीसीसीआई ने कुछ दिन पहले भारतीय टीम के मुख्य कोच पद के लिए आवेदन मांगे थे। जिसकी डेडलाइन 27 मई को खत्म हो गई है। वहीं मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल अगले महीने अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के साथ ही समाप्त हो रहा है। जिसके बाद माना जा रहा है कि, राहुल द्रविड़ अब आगे इस भूमिका को निभाएंगे। वहीं सवाल उठ रहा है कि, अब कौन भारतीय टीम का अगला कोच होगा?
बता दें कि, एक जानकारी सामने आई है जिसमें बताया जा रहा है कि आवेदन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी के नाम जैसे नामों के साथ कुछ फर्जी आवेदन भी आए हैं। 
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय टीम के मुख्य पद के लिए गूगल फॉर्म के जरिए 3000 से ज्यादा आवेदन आए जिसमें कई फर्जी आवेदन शामिल हैं। मालूम हो कि मुख्य कोच पद के लिए गूगल फॉर्म के जरिए आवेदन मंगाए गए थे जिसमें कुछ फर्जी आवेदन आए। कुछ लोगों ने मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी जैसे प्रसिद्ध हस्तियों के नाम देकर फर्जी आवेदन दिए हैं। इस तरह का मामला सामने आने से बीसीसीआई के लिए काम बढ़ गया है क्योंकि उन्हें अब उन आवेदन की पहचान करनी होगी जो सही हैं। 
इस रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, पिछले साल भी बीसीसीआई को इसी तरह की चीजों का सामना करना पड़ा था और इस बार भी सान चीजें ही हुई। गूगल फॉर्म के जरिए बीसीसीआई ने इसलिए आवेदन मंगाए जिससे उम्मीदवारों का निर्णय करने में आसानी रहे। 
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर कोच पद की दौड़ में आगे चल रहे हैं। गंभीर आईपीएल 2024 सीजन में विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटॉर थे। हालांकि, उन्होंने भी इस मामले पर चुप्पी साधी हुई है। 

Loading

Back
Messenger