Breaking News

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में साथ खेलेंगे सचिन तेंदुलकर- युवराज सिंह, जानें कब से खेले जाएंगे मुकाबले

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह एक दशक बाद फिर साथ खेलेंगे सचिन और युवराज 22 मार्च को मुंबई में श्रीलंका के खिलाफ इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के उद्घाटन मैच में एक बार फिर भारत की प्रतिष्ठित नीली जर्सी पहनकर मैदान में उतरेंगे। 
इस टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा लेंगी। जिसमें भारत, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। सभी टीम में क्रिकेट के कुछ बड़े स्टार शामिल हैं। ये प्रतियोगिता नवी मुंबई, वडोदरा और रायपुर में आयोजित की जाएगी। फाइनल 16 मार्च को रायपुर में खेला जाएगा। 
इंटरनेशनल क्रिकेट में 34,000 से ज्यादा रन और 100 शतक जड़ने वाले दिग्गज तेंदुलकर ने खेल के हर फॉर्मेट में दबदबा बनाया। हालांकि, भारत के लिए वह सिर्फ एक टी20 इंटरनेशनल मैच ही खेले। इससे फैंस के लिए उन्हें एक बार फिर खेल के सबसे छोटे फॉर्मे में भारतीय जर्सी में देखना दिलचस्प होगा। पिछले कुछ सालों में भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबलों ने फैंस को रोमांचित किया है।

Loading

Back
Messenger