Breaking News

SAFF Championship 2023: नौवां खिताब जीतने पर भारत की नजर, कुवैत से होगी भिड़ंत… यहां देख सकेंगे मैच

सैफ फुटबॉल चैम्पियनशिप का फाइनल मुकाबला चार जुलाई को आठ बार की चैंपियन भारत और कुवैत के बीच होने जा रहा है। इस चैंपियनशिप में ब्यू टाइगर्स ने कुल 13 संस्करणों में से आठ में जीत हासिल की है और ये चैंपियनशिप की सबसे सफल टीम है।
 
इस चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में कुवैत के खिलाफ मैदान पर जब भारतीय टीम उतरेगी तो उसकी नजर नौवें खिताब को जीतने पर होगी। भारतीय टीम ने सेमीफाइनल के रोमांचक मुकाबले में लेबनान को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से मात दी थी। इससे पहले कुवैत ने बांग्लादेश को 1-0 से मात देकर फाइनल का टिकट पक्का किया था। इस चैंपियनशिप में ये दूसरा मौका है जब कुवैत और भारत आमने सामने होंगे। इससे पहले चैंपियनशिप के ग्रुप ए में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई थी जिसमें दोनों टीमों ने ड्रॉ मुकाबला खेला था। दोनों टीमें 1-1 से मैच ड्रा करा सकी थी।
 
भारत की स्थिति मजबूत
माना जा रहा है कि भारतीय टीम को इस मुकाबले में भारतीय टीम को घरेलू मैदान पर खेलने का लाभ मिलेगा। भारतीय टीम कुवैत के खिलाफ इस मुकाबले में जब उतरेगी तो उसके सामने भले ही घरेलू मैदान में खेलने का लाभ होगा मगर उसके सामने चुनौती भी कम नहीं होगी। भारतीय टीम को अपने बीते दो मुकाबलों के दौरान काफी संघर्ष का सामना करना पड़ा था।
 
भारत को होगा लाभ
फाइनल में भारत के अनुभवी डिफेंडर संदेश झिंगन की वापसी होगी। पाकिस्तान और कुवैत के खिलाफ पीले कार्ड मिलने के बाद वह लेबनान के खिलाफ सेमीफाइनल से बाहर थे। अनवर अली ने उनकी जगह खेला था। मुख्य कोच इगोर स्टिमक इस मैच से बाहर रहेंगे जिन पर फीफा की अनुशासन समिति ने दो मैच का प्रतिबंध लगाया है। स्टिमक को कुवैत के खिलाफ दूसरा लालकार्ड मिला था। उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ पहला लालकार्ड दिखाया गया था। भारत के लिये अच्छी बात कप्तान सुनील छेत्री का फॉर्म है जो लगातार तीन मैचों में गोल कर चुके हैं। सेमीफाइनल में वह गोल नहीं कर सके लेकिन पेनल्टी शूटआउट में गोल दागा था।
 
यहां होगा मुकाबला
जानकारी के मुताबिक भारत और कुवैत के बीच होने वाला मुकाबला बैंगलोर के श्री कांतीरावा स्टेडियम में खेला जाएगा। चार जुलाई को दोनों टीमें सैफ चैंपियनशिप में खिताब पर कब्जा करने के इरादे से मैदान में उतरेंगी। इस चैंपियनशिप में भारतीय टीम की स्थिति काफी मजबूत है। भारत इस चैंपियनशिप में एक मजबूत टीम है। ये खिताबी मुकाबला दोनों टीमों के बीच शाम 7.30 बजे होगा। वहीं जो दर्शक इस मुकाबले को देखना चाहते हैं वो डीडी स्पोर्ट्स पर मुकाबला देख सकते है। इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड पर भी होगी।

Loading

Back
Messenger