Breaking News

जय शाह के बयान पर बिफरे शाहिद अफरीदी, गिनाने लगे पाकिस्तान के मेजबानी के आंकड़े

मौजूदा समय में पाकिस्तान एशिया कप 2023 की मेजबानी कर रहा है। बावजूद इसके पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपने घर पर सिर्फ 4 ही मुकाबलों की मेजबानी कर सका। ऐसा इसलिए क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने से इनकार कर दिया।  जिसके बाद टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जा रहा है। वहीं एसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने पाकिस्तान में एशिया कप ना खेलने की सबसे बड़ी वजह का खुलासा किया है। 
वहीं शाह के बयान के बाद पूर्व पाकिस्तान खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की मेजबानी के आंकड़े दिखाते हुए नजर आए। एशिया कप के ज्यादातर मुकाबले श्रीलंका में खेले जा रहे हैं। जहां बारिश के कारण मैच के नतीजों पर असर पड़ रहा है। कोलंबो में लगातार बारिश होने के कारण एक बार फिर एशिया कप के मुकाबले पाकिस्तान में करवाने की मांग उठी थी, जिसे एसीसी से मानने से इनकार कर दिया। 
बता दें कि, जय शाह ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि, सभी पूर्ण सदस्य, मीडिया अधिकार हासिल करने वाले और स्टेडियम के अंदर के अधिकार हासिल करने वाले शुरू में पाकिस्तान में पूरे टूर्नामेंट की मेजबानी को लेकर झिझक रहे थे। पाकिस्तान में सुरक्षा और आर्थिक परिस्थितियों को देखकर ये चिंताये उठ रही थीं। 
वहीं जय शाह के बयान पर शाहिद अफरीदी आग बबूला हो गए और उन्होंने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की मेजबानी के गुणगान गाने शुरु कर दिए। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “श्रीमान जय शाह के पाकिस्तान में सुरक्षा स्थिति को लेकर दिए गए बयान को सुना है। उनकी याददाश्त के लिए बता दूं, पाकिस्तान ने पिछले 6 साल में इन खिलाड़ियों और टीमों की मेजबानी की है।” 
2017 – आईसीसी विश्व एकादश और श्रीलंका
2018 – WI
2019 – डब्ल्यूआई (डब्ल्यू), बीडी (डब्ल्यू) और एसएल
2020 – बीडी, पीएसएल, एमसीसी और ज़िम
2021 – WI, PSL, SA और WI
2022 – ऑस्ट्रेलिया, पीएसएल, वेस्टइंडीज, बीडी यू19, आयरलैंड (डब्ल्यू) और इंग्लैंड (2),
2023 – न्यूजीलैंड (2), पीएसएल, महिला प्रदर्शनी मैच, #AsiaCup2023 (नेपाल, एसएल, एएफजी और बीडी) और एसए (डब्ल्यू)

23 total views , 2 views today

Back
Messenger