Breaking News

साइ अकुला, ग्रीष्मा डोनटारा रोलरस्केटिंग में पांचवें और छठे स्थान पर

 भारतीय स्केटर्स साइ समिता अकुला और ग्रीष्मा डोनटारा एशियाई खेलों में महिलाओं की कलात्मक एकल फ्री स्केटिंग में क्रमश: पांचवें और छठे स्थान पर रही।
साइ एक समय 32 . 69 अंक से आगे चल रही थी लेकिन 49 . 64 अंक पर उनका अभियान खत्म हुआ। ग्रीष्मा का भी यकी स्कोर था।

चीनी ताइपै की सियाओ चिंग हुंग को स्वर्ण और चिह जु चांग को कांस्य पदक मिला जबकि जापान की मिकी फुजीकुरा ने रजत पदक जीता।
महिलाओं की 3000 मीटर रिले में भारत ने कांस्य पदक जीता था जबकि पुरूषों की 3000 मीटर रिले में तीसरा स्थान हासिल किया था।

Loading

Back
Messenger