रोनाल्डो और सलमान की तस्वीर वायरल, साथ में देखा बॉक्सिंग मैच- Video
![](https://www.rasra.in/wp-content/uploads/2023/10/salman-khan-cristiano-ronaldo_large_1726_150-822x483.webp)
रियाद में टायसन फ्यूरी और फ्रांसिस नगनौ के बीच हुए MMA मैच में कई मशहूर हस्तियों ने हिस्सा लिया। वहीं इस मुकाबले के दौरान भारतीय अभिनेता सलमान खान और क्रिस्टियानो रोनाल्डो को एक साथ बॉक्सिंग मैच का लुत्फ उठाते हुए देखा गया। जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस दौरान सलमान रोनाल्डो और उनकी गर्लफ्रेंड जॉर्जीना रोड्रिग्ज के साथ बैठे दिखे।
सलमान और रोनाल्डो की इस तस्वीर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इस दौरान ये दोनों दिग्गज मैच में खोए नजर आए। इस तस्वीर को अब्दु रोजिक ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस इवेंट से दोनों सुपर स्टार्स के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
बहरहाल, सलमान इन दिनों अपनी फिल्म टाइगर 3 के प्रोमोशन में जुटे हुए हैं। इससे पहले इस फिल्म के दोनों पार्ट फैंस को काफी पसंद आए थे। वहीं टाइगर 3 इस दिवाली 12 नवंबर को रिलीज होगी।