संदीप लामिछाने को रेप केस में कोर्ट ने किया बरी, T20 World Cup 2024 स्क्वॉड में होंगे शामिल?
नेपाल के स्टार खिलाड़ी संदीप लामिछाने को रेप केस के मामले में दो दिन तक चली सुनवाई के बाद हाई कोर्ट ने क्लीन चिट दे दी है। जिसका मतलब है कि, लामिछाने अब आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में चयन के लिए उपलब्ध होंगे। बता दें कि, नेपाल के इस खिलाड़ी पर एक नाबालिग ने रेप का आरोप लगाया था। जिसके बाद उन्हें काठमांडु कि जिला अदालत ने सजा सुनाई थी।
पाटन हाई कोर्ट ने मंगलवार और बुधवार को चली सुनवाई के बाद जिला अदालत के फैसले को पलट दिया है। जिसमें संदीप को रेप केस के मामले में बरी कर दिा गया है। संदीप ने हाई कोर्ट में अपील दायर की थी, न्यायधीस सुदर्शन देव भट्टा और अंजू उपेत्री की संयुक्त पीठ ने लामिछाने को सभी आरोपों से मुक्त कर दिया गया।
वहीं नेपाल ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान पहले ही कर दिया है, लेकिन इसमें संदीप लामिछाने को जगह नहीं दी गई थी। इस बीच लामिछाने को हाईकोर्ट से मिली क्लीन चिट के बाद उनके टीम में शामिल होने की संभावनाएं प्रबल होने लगी है। वर्ल्ड कप स्क्वॉड में टीमें 25 मई तक बदलाव कर सकती हैं।