Breaking News

IPL में Rajasthan Royals और Chennai Super Kings के बीच रोमांचक मुकाबले के हीरो रहे Sandeep Sharma, अंतिम गेंद पर ऐसे छीनी जीत

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स और राज्स्थान रॉयल्स के बीच खेला गया मुकाबला रोमांच से भरपूर रहा जिसमें राजस्थान को अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर रिजल्ट सामने आया। अंतिम गेंद तक रोमांच से भरपूर रहे इस मुकाबले में तीन रन से राजस्थान को जीत मिली। इस मैच के अंतिम दो ओवर बेहर रोमांचक रहे जिसमें आखिरी दो ओवर में चेन्नई को 40 रनों की जरुरत थी।

मुकाबले को अंजाम तक पहुंचाने के लिए मिसिटर फिनिशर महेंद्र सिंह धोनी और उनके साथ रविंद्र जडेजा क्रिज पर मौजूद थे। दोनों ने मिलकर 19वें ओर में 19 रन बनाए। इसके बाद अंतिम ओवर में 21 रनों की जरुरत थी, क्रीज पर थे महेंद्र सिंह धोनी और गेंदबाज थे संदीप शर्मा। इस मुकाबले में बेस्ट फनिशर के सामने संदीप ने गेंद डालने की जिम्मेदारी संभाली। इसके शुरुआत में दो वाइड गेंद डालने के बाद संदीप शर्मा ने अंतिम गेंद में पांच रनों की जरुरत छोड़ी थी। क्रीज पर धोनी के रहते माना जा रहा था कि इस सीजन का पहला सुपर ओवर फैंस को देखने को मिल सकता है।

मगर संदीप ने इस मुकाबले में चेन्नई को जीत हासिल नहीं करने दी। इस मुकाबले के बाद संदीप ने ट्वीट कर कहा कि, माही पाजी को 200वें आईपीएल मुकाबले के लिए बधाई। उनके साथ मैदान शेयर करना और उन्हें गेंदबाजी करना सम्मान की बात है। हमेशा ग्रेटफुल। हालांकि इस मुकाबले के अंतिम ओवर में संदीप शर्मा पर गजब का प्रेशर था। खासतौर पर शुरुआती तो गेंद वाइड डालने के बाद ये प्रेशर जमकर  बढ़ गया था। इस तरह का दबाव होने के कारण वो काफी परेशान थे और पांच गेंदों में 14 रन दे चुके थे।

संदीप शर्मा इस सीजन में अनसोल्ड रहे थे। उन्हें आईपीएल 2023 के ऑक्शन में किसी भी टीम ने जगह नहीं दी थी। वो तेज गेंदबाज हैं मगर उन्हें किसी भी टीम ने शामिल नहीं किया था। वो इंटरनेशनल लेवल का गेंदबाज माने जाते है। उनके अनसोल्ड होने के बाद भी उन्हें खेलने का मौका मिला और वो मैच विनर भी बने है। दरअसल संदीप शर्मा को टीम में प्रसिद्ध कृष्णा की जगह शामिल किया गया है। उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 50 लाख रुपये के प्राइज पर खरीदा था। टीम में संदीप को शामिल कर टीम में जगह भी दी। आंकड़ों की बात करें तो आईपीएल में वो 106 मुकाबलों में 116 विकेट ले चुके है। 

Loading

Back
Messenger