ये है Sania Mirza की फेवरेट डेट पार्टनर , तस्वीर शेयर कर कही दिल की बात
भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपने फैंस और चाहने वालों के बीच हर पल बनी ही रहती हैं। तलाक होने के बाद भी सानिया ने जिंदगी जीना नहीं छोड़ा बल्कि वो बड़े ही जिंदादिली के साथ अपनी जिंदगी जी रही हैं। भले ही सानिया सिंगल हो लेकिन इससे उनकी जिंदगी में प्यार कम नहीं है। उन्होंने 9 जनवरी को इंस्टाग्राम पर अपने पसंदीदा शख्स के साथ तस्वीर शेयर की और बताया कि वह उनकी पसंदीदा डेट है। हालांकि, ये शख्स उनका बेटा इजहान नहीं बल्कि कोई और ही है। इस दौरान सानिया ने अपनी इस पोस्ट के जवाब में आंसू वाले इमोजी मिले।
सानिया मिर्जा भले ही खेल की दुनिया से ताल्लुक रखती हैं लेकिन बॉलीवुड में भी उनके कई दोस्त हैं। फिल्म डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फरहा खान उनकी करीबी दोस्तों में शामिल है। ये दोस्ती सालों पुरानी है और फराह खान के जन्मदिन के मौके पर सानिया ने ये भी बता दिया कि फराह ही वह शख्स हैं जिनके साथ वह हमेशा डेट पर जाती रहती हैं।
9 जनवरी को फराह खान का जन्मदिन होता है। इस मौके पर सानिया ने फराह के साथ तस्वीर शेयर की। उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि, सबकी पसंदीदा, खास तौर पर मेरी फेवरेट को जन्मदिन मुबारक। मेरी फोरएवर डेट फराह खान कुंदर। ये स्टोरी फराह खान ने भी शेयर की। उन्होंने सानिया को जवाब देते हुए लिखा कि आज कल ये डेट नहीं हो रही है। इसके साथ ही उन्होंने आंसू वाला इमोजी भी शेयर किया।