Breaking News

सैमसन और चहल को T20 World Cup में मिल सकता है मौका, चयनकर्ता बनाए हुए हैं नजर

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन और स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल के लिए टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम के दरवाजे अभी भी खुले हैं। दोनों खिलाड़ियों की संभावनाएं अभी भी पूरी तरह से जिंदा हैं। हालांकि, दोनों खिलाड़ी भारतीय प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए मुख्य दावेदारों में से एक हैं या नहीं ये तो वक्त बताएगा। 
संजू सैमसन और युजवेंद्र चहल भारतीय स्क्वॉड में अभी भी जगह बना सकते हैं। आईपीएल 2024 में दोनों ने खुद को साबित किया है। ऋषभ पंत की वापसी के बाद से संजू सैमसन के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज की जगह पाना तो मुश्किल है। इस एक जगह के लिए जितेश शर्मा और ध्रुव जुरेल भी लाइन में हैं। वहीं चहल की बात करें तो आईपीएल में उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम में चुना जा सकता है। 
बता दें कि, बीसीसीआई के एक सूत्र ने स्पोर्ट्स वेबसाइट इनसाइडस्पोर्ट्स को बताया कि, जहां तक चहल की बात है तो आईपीएल में उनके बेहतरीन प्रदर्शन पर कॉलअप देखने को मिल सकता है। चहल और सैमसन टी20 क्रिकेट से कभी बाहर नहीं हुए। इस फॉर्मेट में हर कोई अपनी कीमत जानता है। सेलेक्टर्स निश्चित रूप से उन पर कड़ी नजर रखे हुए हैं। अधिकांश समय, वे परिस्थितियों और हालिया प्रदर्शन के आधार पर किसी अन्य खिलाड़ी से पीछे रह गए हैं। 
वहीं, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने इस आईपीएल सीजन में सभी को प्रभावित किया है। पिछले 5 मैचों में 246 रन बटोरने वाले सैमसन आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। 
साथ ही सैमसन ने अब तक मिडिल में बल्लेबाजी करने के बजाय टॉप क्रम को चुना है। उन्होंने खुद को ऊपर लाते हुए अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। लेकिन, भारतीय टीम का टॉप क्रम फिलहाल तय नहीं हैं। रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल और विराट कोहली को टॉप क्रम में जगह मिलना पक्का है। 

Loading

Back
Messenger