साउथ अफ्रीका दौरे से पहले संजू सैमसन का बेहतरीन प्रदर्शन, खेली ताबड़तोड़ पारी

संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका दौरे से पहले विजय हजारे ट्रॉफी में दमदार खेल का प्रदर्शन किया। केरल के लिए खेलते हुए रेलवे के खिलाफ 139 गेंद पर नाबाद 128 रन की पारी खेली। हालांकि, सैमसन अपनी इस पारी से केरल को जीत नहीं दिला पाए और रेलवे के खिलाफ टीम को 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
बेंगलुरु में किनी एरिना स्पोर्ट्स ग्राउंड में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में संजू सैमसन ने शानदार प्रदर्शन का मुजायरा किया है। रेलवे के खिलाफ 255 रनों का पीछा करते हुए संजू सैमसन ने मुश्किल समय में केरल की टीम के लिए शतक जड़ा। सैमसन ने 139 गेंद का सामना करते हुए 6 छक्के और 8 चौके के साथ नाबाद 139 रन बनाए। उन्होंने श्रेयस गोपाल के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी निभाई, लेकिन बावजूद इसके केरल की टीम 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 237 रन ही बना सकी।
संजू सैमसन की तारीफ करने के मामले में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स भी शामिल हैं। जिन्होंने कहा था कि अफ्रीका के हालात से उन्हें मदद मिलेगी और ये उनके लिए अच्छी सीरीज होनी चाहिए।