Breaking News

T20 World Cup: ऋषभ पंत या संजू सैमसन? किसे मिलेगा टी20 वर्ल्ड कप प्लेइंग इलेवन में मौका

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वॉड में इस बार संजू सैमसन और ऋषभ पंत दोनों को ही मौका मिला है। जिसे लेकर आने वाले समय में कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के लिए परेशानी हो सकती है। वहीं फैंस के बीच भी एक ही सवाल उठ रहा है कि, टी20 वर्ल्ड कप प्लेइंग इलेवन में दोनों विकेटकीपर में से किसे मौका मिलेगा। 
18 महीने बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले ऋषभ पंत ने आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। जिस कारण उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया है। वहीं दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन का प्रदर्शन भी काबिले तारीफ रहा। 
हालांकि, टी20 इंटरनेशनल में अगर दोनों विकेटकीपरों के प्रदर्शन की बात करें तो पंत संजू पर भारी पड़ते हैं। पंत ने टी20 में अभी तक 56 पारियों में 987 रन बनाए हैं। जबकि संजू सैमसन ने टी20 की 22 पारियों में अभी तक 374 रन बनाए। इन आकंड़ों को देखने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि टी20 वर्ल्ड कप प्लेइंग इलेवन में किसे जगह मिल सकती है। 
हां ये अलग बात है कि, संजू सैमसन को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पंत से ज्यादा मौके नहीं मिले। लेकिन जितने भी मौके उन्हें मिले वो उन्हें भूनाने में कामयाब नहीं हुए। 

आईपीएल 2024 में संजू और पंत का प्रदर्शन 
जहां आईपीएल के 17वें सीजन में संजू सैमसन ने 531 रन बनाए, जिससे वहे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में 5वें स्थान पर रहे। वहीं ऋषभ पंत ने आईपीएल 2024  में एक बुरे वक्त को मात देकर वापसी की। उन्होंने इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए 13 पारियों में 446 रन बनाए, जिससे बल्ले और दस्ताने दोनों से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला।

Loading

Back
Messenger