Breaking News

संजू सैमसन के हाथ में बल्ले की जगह गोल्फ स्टिक, वीडियो हो रहा वायरल

भारतीय टीम के स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन एशिया कप 2023 से केएल राहुल की वापसी के बाद बाहर हो गए। जिसके बाद वो अब दुबई में हैं। जहां उन्हें क्रिकेट की जगह गोल्फ खेलते हुए देखा गया। दरअसल, एशिया कप के लिए बीसीसीआई ने उन्हें बतौर ट्रैवलिंग रिजर्व खिलाड़ी के रूप में चुना था। लेकिन सुपर-4 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले केएल राहुल की फिटनेस ठीक होने के बाद संजू को बाहर जाना पड़ा। ऐसे में वो दुबई की यात्रा पर हैं। 

वहीं संजू सैमसन को दुबई में गोल्फ खेलते देखा गया है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। साथ ही इसकी स्टोरी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की। वहीं गोल्फ खेलने वाले वीडियो में उन्हें लंबा शॉट लगाते देखा जा सकता है। 

इसके साथ ही बता दें कि, भारतीय टीम को जनवरी 2024 में अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए बोर्ड ने एक बिल्कुल नई टीम का ऐलान कर सकती है। वहीं टीम में नए कप्तान के साथ ही नए खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा ताकि भारतीय युवा क्रिकेटरों की क्षमता का आंकलन किया जा सके। वहीं कहा जा रहा है कि इस टीम की कप्तानी संजू सैमसन को मिल सकती है। 

Loading

Back
Messenger