Breaking News

Sara Tendulkar भी हुईं डीपफेक फोटो से परेशान, Shubman Gill के साथ फेक फोटोकर हुई थी शेयर, पोस्ट शेयर कर बयां किया दर्द

भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा ने बुधवार को इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए एक्स पर उनके नाम का फेक अकाउंट इस्तेमाल करने और डीपफेक फोटो शेयर करने वाले पर जमकर गुस्सा उतारा है। 
दरअसल, पिछले कुछ समय से सारा तेंदुलकर क्रिकेट मैच देखने के लिए स्टेडियम में नजर आई हैं और वह काफी चर्चा में रही थीं। हाल ही में समाप्त हुए वर्ल्ड कप के दौरान भी वह भारत के मैच देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद रहीं। पिछले कुछ समय से सारा तेंदुलकर का नाम शुबमन गिल से जोड़ा जा रहा है और हाल ही में गिल के साथ उनकी डीपफेक फोटो भी वायरल हुई थी। जिससे सारा परेशान नजर आईं। 
सारा तेंदुलकर ने बुधवार को इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, सोशल मीडिया खुशी, दुखी और दैनिक गतिविधियां शेयर करने के लिए बेहद शानदार जगह है। लेकिन तकनीकी का गलत इस्तेमाल देखना चिंताजनक है, ये इंटरनेट की वास्तविकता को दूर ले जाता है। मैंने अपनी कुछ डीपफेक तस्वीरें देखी हैं जो वास्तविकता से बहुत दूर हैं। 
सारा तेंदुलकर ने कहा कि एक्स पर उनका कोई अकाउंट नहीं है लेकिन कोई उनके नाम का इस्तेमाल कर रहा है। पिछले कुछ महीने से एक्स पर सारा के नाम का एक अकाउंट काफी एक्टिव है और उस पर सारा की जिंदगी से जुड़ी कई अहम जानकारियां शेयर की जा रही है। सारा ने कहा कि, एक्स पर @SaraTendulkar_ के नाम का एक पौरोडी अकाउंट है। लेकिन वह मुझे दिखाने की कोशिश कर रहा है औ गुमराह करने के इरादे से बनाया गया है। मेरा एक्स पर अकाउंट नहीं है और उम्मीद है कि इस पर गौर करेगा। इस अकाउंट को हटाया जाएगा। 

Loading

Back
Messenger