Sarfaraz Khan’s father in tears when Sarfaraz received the Indian Test cap 🥺#INDvsENGTest #TestCricket#ENGvsIND #SarfarazKhan#RohitSharmapic.twitter.com/nJ6Cke8VSj
— 𝑴𝑺 𝑭𝑶𝑶𝑻𝑪𝑹𝑰𝑪 (@IFootcric68275) February 15, 2024
अक्सर कहा जाता है कि क्रिकेट एक जेंटलमैन गेम है। दरअसल, क्रिकेट को पहले एक महंगा खेल माना जाता था, जिसे अंग्रेजों ने सिर्फ जैंटलमैन गेम कहा था लेकिन सरफराज खान के पिता ने ये संदेश दिया कि ‘क्रिकेट इज एवरीवन गेम’। उनका संदेश इसलिए भी महत्व रखता हैं क्योंकि वह एक साधारण परिवार से आते हैं और उन्होंने यहां तक पहुंचने में बहुत मेहनत की है।
‘Cricket is Everyone’s game.’
What a msg from #SarfarazKhan’s Dad 🫶🏼#INDvENG pic.twitter.com/E0s6s8ftZW
— Daya sagar (@sagarqinare) February 15, 2024
सरफराज खान के पिता ने अपने बेटे पर काफी मेहनत की है। वह एक क्रिकेटर बनना चाहते थे लेकिन सपना पूरा नहीं हुआ। उन्होंने अपने बेटे के लिए जी तोड़ मेहनत की और आज सरफराज का डेब्यू हुआ।