Breaking News

IND vs ENG 3rd Test: सरफराज खान को डेब्यू कैप मिलते ही भावुक हुए पिता, जैकेट पर लिखा नजर आया स्पेशल मैसेज

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में सरफराज खान का लंबा इंतजार आखिरकार खत्म हो गया। उन्हें टीम इंडिया की कैप सौंपी गई, जिसके बाद उनका टेस्ट डेब्यू हुआ। इस दौरान उनके पिता भी भावुक नजर आए। सरफराज खान को डेब्यू कैप मिलने के बाद उनके पिता को रोते हुए देखा गया। उन्होंने अपने बेटे को गले लगाया और डेब्यू कैप को चूमा भी। लेकिन इस दौरान सरफराज खान के पिता की जैकेट पर लिखा Quote काफी वायरल हो रहा है।

अक्सर कहा जाता है कि क्रिकेट एक जेंटलमैन गेम है। दरअसल, क्रिकेट को पहले एक महंगा खेल माना जाता था, जिसे अंग्रेजों ने सिर्फ जैंटलमैन गेम कहा था लेकिन सरफराज खान के पिता ने ये संदेश दिया कि ‘क्रिकेट इज एवरीवन गेम’। उनका संदेश इसलिए भी महत्व रखता हैं क्योंकि वह एक साधारण परिवार से आते हैं और उन्होंने यहां तक पहुंचने में बहुत मेहनत की है। 

सरफराज खान के पिता ने अपने बेटे पर काफी मेहनत की है। वह एक क्रिकेटर बनना चाहते थे लेकिन सपना पूरा नहीं हुआ। उन्होंने अपने बेटे के लिए जी तोड़ मेहनत की और आज सरफराज का डेब्यू हुआ। 

Loading

Back
Messenger