Breaking News

Saudi Pro League: मैच में अल नासर के लिए रोनाल्डो के किए चार गोल

मक्का। क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपनी नयी सऊदी अरब की टीम के लिये चार गोल दागे जिससे लीग फुटबॉल में उनके 503 गोल हो गए हैं।
अपना 38वां जन्मदिन मनाने के चार दिन बाद रोनाल्डो ने अल नासर के लिये दोनों हाफ में दो दो गोल किये जिसकी मदद से उनकी टीम ने अल वेहदा को सऊदी प्रो लीग मैच में 4 . 0 से हराया।
पांच बार बलोन डिओर जीत चुके रोनाल्डो अब तक रीयाल मैड्रिड, युवेंटस और मैनचेस्टर युनाइटेड के लिये खेल चुके हैं।

इसे भी पढ़ें: FIFA: स्कालोनी, एंसेलोट्टी , गार्डियोला फीफा सर्वश्रेष्ठ कोच के पुरस्कार की दौड़ में

उन्होंने अल नासर क्लब के साथ विश्व कप के बाद जून 2025 तक का करार किया।
विश्व कप में रोनाल्डो की पुर्तगाल टीम क्वार्टर फाइनल में मोरक्को से हार गई थी। उन्हें नॉकआउट चरण के मैच में बेंच पर भी बैठना पड़ा।

Loading

Back
Messenger