Breaking News

सरफराज खान के पिता के नाम पर हो रही ठगी, लोगों से की ये अपील

सरफराज खान के पिता ने वीडियो शेयर कर बताया कि उनके नाम का इस्तेमाल करके कुछ ठग बच्चों से आईपीएल या क्रिकेट टीम में सिलेक्शन के नाम पर पैसे ले रहे हैं। बता दें कि, सरफराज खान के पिता क्रिकेट कोच हैं और उन्होंने अपने दोनों बेटों को क्रिकेटर बनाने का सोचा। सरफराज खान ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया तो दूसरे बेटे मुशीर खान ने भी हाल ही में अंडर 19 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन किया है। 
सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान ने इंस्टाग्राम पर पिता नौशाद खान का वीडियो शेयर किया, जिसमें वह बच्चों को सतर्क रहने के लिए कह रहे हैं। उन्होंने ये भी बताया कि वह अभी किसी टीम से नहीं जुड़े हैं। 
नौशाद खान ने वीडियो में कहा, “मैं एक बार फिर आपके सामने आया हूं क्योंकि, मेरे नाम से नौशाद खान से कुछ लोगों ने फेक आईडी बनाई है। इंस्टाग्राम पेज, फेसबुक पेज आदी पर। और बच्चों से आईपीएल के अंदर, नेट बॉलर के नाम पर या कहीं अकादमी या स्टेट टीम सिलेक्शन के नाम पर पैसे मांग रहे हैं। इनके चक्कर में ना पढ़े, अपनी मेहनत पर भरोसा करें। मैं अभी किसी भी आईपीएल टीम के साथ नहीं जुड़ा हूं और ना ही कहीं कोचिंग करने जाता हूं। तो मेहरबानी करके इन चक्करों में ना पढ़े, धन्यवाद।”
सरफराज खान ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में डेब्यू किया था। उन्होंने डेब्यू टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक जड़े थे। वह ऐसा करने वाले भारत के चौथे खिलाड़ी बने। हालांकि, अपने दूसरे टेस्ट में वह दोनों पारियों में कुछ खास नहीं कर पाए। पहली पारी में 14 के बाद दूसरी पारी में वह खाता भी नहीं खोल पाए। वह टीम के साथ धर्मशाला पहुंच गए हैं। जहां पांचवां और सीरीज का आखिरी टेस्ट खेला जाएगा। 

Loading

Back
Messenger