Breaking News

दूसरा एशेज टेस्ट: आस्ट्रेलिया के पहले दिन चाय तक दो विकेट पर 190 रन

आस्ट्रेलिया ने मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ की मदद से दूसरे एशेज टेस्ट के पहले दिन बुधवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ चाय तक दो विकेट पर 190 रन बना लिये।
आस्ट्रेलिया ने दूसरे सत्र में केवल सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (66 रन) का विकेट गंवाया और 117 रन जोड़े।
लाबुशेन 45 और स्मिथ 38 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं।
जोश टंग अपने एशेज पदार्पण में 1968 के बाद आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज को आउट करने वाले इंग्लैंड के पहले गेंदबाज बने।
इंग्लैंड के तीसरे नंबर के बल्लेबाज ओली पोप गेंद को रोकने के प्रयास में डाइव करते हुए कंधे में चोट लगाने के कारण लंच के बाद मैदान छोड़कर चले गये जिससे टीम की लिए यह चिंता की बात है।
लाबुशेन और स्मिथ अभी तक नाबाद 94 रन की साझेदारी निभा चुके हैं। धीमी पिच पर इन दोनों ने पांच रन प्रति ओवर की रफ्तार से शुरूआत की। हालांकि चाय से पहले रन गति धीमी हो गयी।

इस दौरान दोनों बल्लेबाज रिव्यू से पगबाधा के फैसले बदलवाने में सफल रहे।
इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों से मिली कड़ी चुनौती और ‘जस्ट स्टॉप आइल’ प्रदर्शनकारियों द्वारा बाधा पहुंचाये जाने के बीच आस्ट्रेलिया ने लंच तक एक विकेट पर 73 रन बना लिये थे।
वॉर्नर ने लंच के बाद 53 रन से पारी आगे बढ़ायी लेकिन टंग की गेंद पर 66 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड हो गये। उन्हें 2000 रन पूरा करने वाला 18वां आस्ट्रेलियाई बनने के लिए अभी दूसरी पारी का इंतजार करना होगा। अभी उनके 1999 रन हैं।
इससे पहले वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा को शुरूआत में जीवनदान मिले। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया और लंच से ठीक पहले उस्मान ख्वाजा को युवा तेज गेंदबाज टंग ने बोल्ड किया। ख्वाजा 70 गेंद में 17 रन बनाकर आउट हुए।
पहले सत्र में खराब मौसम के कारण फ्लडलाइड चालू रखनी पड़ी।

ख्वाजा को एक के स्कोर पर जीवनदान मिला जब जेम्स एंडरसन की गेंद पर पहली स्लिप में जो रूट ने उनका कैच छोड़ा। वहीं वॉर्नर उस समय 20 रन बनाकर खेल रहे थे जब स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर चौथी स्लिप में ओली पोप ने उनका कैच टपकाया।
इससे पहले मैच शुरू होने के पांच मिनट के भीतर ‘जस्ट स्टॉप आइल’ ग्रुप के दो प्रदर्शनकारी मैदान में घुस गए और करीब पांच मिनट तक खेल बाधित रहा।पर्यावरण के लिये काम कर रहे इन प्रदर्शनकारियों ने मैदान पर नारंगी पाउडर डालने की कोशिश की लेकिन दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने रोका।
इंग्लैंड के विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो एक प्रदर्शनकारी को 50 मीटर तक ले गए और सीमा के पास सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिया। दूसरे को इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने बाहर भेजा।

Loading

Back
Messenger