Breaking News

RCB vs RR मैच से पहले Virat Kohli को मिली धमकी, 4 लोग गिरफ्तार, टीम ने रद्द किया प्रैक्टिस सेशन

टीम इंडिया और आरसीबी के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली को अहमदाबाद में जान से मारने की धमकी मिली है। जिसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सुरक्षा कारणों से राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एलिमिनेटर से पहले अपना एकमात्र प्रैक्टिस सेशन रद्द करना पड़ा। 
बता दें कि, राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी के बीच आज यानी 22 मई को अहमदाबाद में आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर-1 मैच खेला जाएगा। जिसमें दोनों टीमों के बीच भिड़ंत शाम साढ़े सात बजे होगी। 
वहीं बंगाली दैनिक अखबार आनंद बाजार पत्रिका की खबर के अनुसार, गुजरात पुलिस के अधिकारियों के हवाले से संकेत दिया गया कि आरसीबी द्वारा अपना अभ्यास सत्र रद्द करने, और दोनों पक्षों द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करने का पहला और बड़ा कारण विराट कोहली की सुरक्षा है। 
आरसीबी की टीम होटल के सामने गई और देखा कि काफी पुलिस तैनात की गई थी। विराट के होटल में प्रवेश का दरवाजा बिलकुल अलग है। उस दरवाजे से सार्वजनिक आवागमन बंद है। आईपीएल एंट्री कार्ड होने के बावजूद टीम के बाहर के किसी भी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं है। 

Loading

Back
Messenger