Breaking News

नाबालिग खिलाड़ी ने Indian Kabbadi Team के कोच पर लगाए गंभीर आरोप, मामला दर्ज

भिवानी। हरियाणा में हिसार के एक गांव की रहने वाली एक नाबालिग खिलाड़ी ने भारतीय कबड्डी टीम के कोच असन कुमार सांगवान पर एशियाई खेलों में चयन के बहाने उसे अभद्र मैसेज भेजने और धमकी देने का आरोप लगाया है, जिसके बाद उनके खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने मंगलवार को मामले की शिकायत भिवानी महिला पुलिस थाना में दी, जिसके आधार पर भारतीय कबड्डी टीम के कोच असन कुमार सांगवान के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है। 
भिवानी महिला पुलिस थाना प्रभारी धर्मली देवी ने बताया, ‘‘ नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी की शिकायत पर आरोपी असन कुमार के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) तथा छेड़छाड़ और आपराधिक धमकी से संबंधित भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।’’ उन्होंने कहा कि पुलिस ने मजिस्ट्रेट के सामने पीड़िता के बयान दर्ज कराए हैं और पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार, मंगलवार सुबह बाल कल्याण समिति के समक्ष पीड़ित लड़की के बयान दर्ज कराए गए, जिसके बाद उसे परामर्श दिया गया। 
भिवानी बाल कल्याण समिति के सदस्य सतेंद्र कुमार ने बताया कि 17 साल की खिलाड़ी ने द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित सांगवान पर भिवानी बुलाकर एशियाई खेलों में चयन के बहाने उसे अभद्र मैसेज भेजने और धमकी देने का आरोप लगाया है। इस बीच, सांगवान ने उनके ऊपर लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है। सांगवान ने कहा, ‘‘मेरे ऊपर लगाए गए आरोप निराधार हैं। यह लड़की अपने पिता के साथ मुझसे मिली थी। इस लड़की का राष्ट्रीय तो दूर, राज्य स्तर का भी कोई खेल रिकार्ड नहीं है।’’ उन्होंने एशियाई खेलों के चयन में उनकी कोई भी भूमिका होने से इंकार किया है।

Loading

Back
Messenger