Breaking News

पाकिस्तानी खिलाड़ी अभिनेत्रियों को करते हैं मैसेज? शादाब खान ने दिया ये जवाब- Video

क्रिकेट और ग्लैमर का बड़ा नाता है। जहां क्रिकेट होगा वहां ग्लैमर जरूर होगा। आए दिन किसी ना किसी क्रिकेटर से किसी ना किसी एक्ट्रेस का नाम जुड़ता रहता है। फिर वो हिन्दुस्तान हो या पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान। क्रिकेटर और एक्ट्रेस के बीच अफेयर ने हमेशा सुर्खियां बटोरी हैं। जिसमें भारत और पाकिस्तान दोनों के क्रिकेटर और एक्ट्रेस शामिल हैं। वहीं इन दिनों सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के ऑलराउंडर शादाब खान का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शादाब खान ने एक्ट्रेस को मैसेज करने पर मजेदार जवाब दिया है। बता दें कि, शादाब खान पाकिस्तानी सो हंसना मना है में शामिल हुए। जहां उन्होंने इस तरह का बयान दिया। 
शो के होस्ट तबीश हाशमी ने शादाब खान से सवाल किया कि क्या सच में क्रिकेटर्स एक्ट्रेस और टिकटॉकर्स को मैसेज करते हैं? या फिर सारे अरोब बेबुनियाद हैं? इसके जवाब में शादाब खान ने कहा कि अगर कोई क्रिकेटर किसी एक्ट्रेस या टिकटॉकर्स को मैसेज करते हैं तो इसमें कुछ गलत नहीं है। लेकिन अगर एक्ट्रेस को मैसेज पसंद नहीं है तो इसका सीधा सा जवाब है कि वह रिप्लाई न करें। अगर एक्ट्रेस रिप्लाई नहीं करेगी तो फिर आगे मैसेज नहीं जाएगा। लेकिन अगर आप रिप्लाई करेंगी और फिर कहेंगी कि मुझे मैसेज आ रहे हैं तो ये फंडा काम करने वाला नहीं है। 
शादाब खान ने आगे कहा कि, मैंने कई एक्ट्रेस के वीडियो दखें। इन वीडियो में दावा किया गया कि क्रिकेटर्स उन्हें मैसेज करते हैं, लेकिन इस तरह के दावों में हमेशा सच्चाई नहीं होती। इस तरह बयान सुर्खियां बटोरने के लिए होते हैं। खासकर तब जब कोई अहम क्रिकेट टूर्नामेंट सामने हो। इसके अलावा शादाब खान ने कहा कि एक्ट्रेस को मैसेज करने पर हमारी टीम के अंदर कोई लड़ाई नहीं है, लेकिन हां हर कोी एक दूसरे से पूछता है कि किसने किसको मैसेज किया? वहीं अब शादाब खान का ये बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। 

7 total views , 1 views today

Back
Messenger