Breaking News

दूसरी बार शादी के बंधन में बंध रहे शाहीन अफरीदी, मेहंदी सेरेमनी की वीडियो वायरल

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी की बेटी अंशा शाहिद शादी के बंधन में बंध चुके हैं। सोमवार को अफरीदी के आवास पर करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों के बीच इन दोनों का मेहंदी कार्यक्रम आयोजित किया गया। 
बता दें कि, शाहीन अफरीदी और अंशा की शादी इस साल फरवरी में हुई थी। उस शादी में दोनों के परिवारों और करीबी दोस्तों ने शिरकत की थी। एशिया कप से पहले शाहीन ने कहा था कि वह टूर्नामेंट के बाद फिर से शादी करेंगे। शाहीन अब पत्नी के साथ दूसरी बार शादी करने जा रहे हैं। 
 

वहीं मंगवार को विदाई को निर्धारित की गई है। जकारिया मस्जिद में मौलाना अब्दुल सत्तार द्वारा आयोजित उनका निकाह इस साल की शुरुआत में फरवरी में हुआ था। निकाह के बाद, एक रिसेप्शन का आयोजन किया गया। जिसमें बाबर आजम, सरफराज अहमद, नसीम शाह, शादाब खान और स्कैश लीजेंड जहांगीर खान जैसी उल्लेखनीय क्रिकेट हस्तियां शामिल हुई। 

बता दें कि, शाहीन अफरीदी ने खुलासा किया है कि उन्हीं ने शुरू में अंशा से शादी करने के बारे में सोचा था। ये मेरी शादी थी तो जाहिर है, ये मैं ही था जिसने उससे शादी करने के बारे में सोचा था। लाला और मेरा भाई बहुत लंबे समय से दोस्त हैं। हमारे बुजुर्ग भी एक-दूसरे को जानते हैं। इसलिए, मेरी मां रिश्ते के साथ आगे बढ़ीं और परिवार सहमत हो गए।  

21 total views , 1 views today

Back
Messenger