Breaking News

कोच के साथ बदसलूकी का आरोप लगने के बाद शाहीन अफरीदी ने तोड़ी चुप्पी, वीडियो शेयर कर कही दिल की बात

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान कोच के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप गा है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर शाहीन को ट्रोल किया जा रहा है। इन आरोपों के बीच युवा खिलाड़ी ने वीडियो शेयर करके सभी को जवाब दिया है। उन्होंने साफ तौर पर तो कुछ नहीं कहा लेकिन हालातों को देखकर यही माना जा रहा है कि शाहीन ने मौजूदा स्थिति को देखकर ये वीडियो शेयर किया है। 

शाहीन अफरीदी ने शेयर किया वीडियो
शाहीन अफरीदी ने अपनी गेंदबाजी करते हुए पांच सेकंड का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह गेंदबाजी करते हुए नजर आए। शाहीन ने वीडियो के साथ जो कैप्शन लिखा उसने सबका ध्यान खींचा है। शाहीन ने लिखा कि ऊपर उठो। इसी को देखकर फैंस ये अंदाजा लगा रहे हैं कि शाहीन के वीडियो शेयर करने की पीछे की वजह यही विवाद है। 

पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो टीवी की रिपोर्ट्स के मुताबिक टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान अपनी टीम के कोच के साथ दुर्व्यवहार किया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस बारे में जांच कर रहा है कि उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। शाहीन अफरीदी टी20 वर्ल्ड कप में गेंदबाजी में कुछ खास नहीं कर पाए थे। शाहीन अफरीदी को टी20 वर्ल्ड कप से कुछ समय पहले ही कप्तानी से हटा दिया था। उनकी जगह बाबर आजम को फिर से कप्तान बनाया गया है। 

 वहीं पीसीबी ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शर्मनाक प्रदर्शन को देखते हुए दो चयनकर्ता वहाब रियाज और अब्दुल रज्जाक को उनके पद से हटा दिया था।

Loading

Back
Messenger