Breaking News

शकील का पहला टेस्ट शतक से, पाकिस्तान अभी भी 42 रन पीछे

सऊद शकील के पहले टेस्ट शतक और सरफराज अहमद के 78 रन की मदद से से पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन बुधवार को नौ विकेट पर 407 रन बना लिये।
आठ घंटे से क्रीज पर डटे शकील 336 गेंद में 124 रन बनाकर खेल रहे थे। न्यूजीलैंड के स्पिनरों ने हालांकि आखिरी सत्र में वापसी करते हुए चार विकेट चटकाये। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 449 रन बनाये थे।
न्यूजीलैंड के लिये बायें हाथ के स्पिनर ऐजाज पटेल ने तीन विकेट लिये। उन्होंने आगा सलमान (41) और हसन अली (4) को रवाना किया जिनके कैच माइकल ब्रासवेल और डेवोन कोंवे ने लपके। लेग स्पिनर ईश सोढी ने दो विकेट लिये।

न्यूजीलैंड के अनियमित तेज गेंदबाज डेरिल मिशेल ने सरफराज को आउट किया। पिछले हफ्ते लगभग चार साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते हुए दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ने वाले सरफराज चाय से पहले 78 रन बनाने के बाद विवादास्पद हालात में स्टंप हुए।
कामचलाऊ तेज गेंदबाज डेरिल मिशेल की पहली ही गेंद पर अंपायर ने सरफराज को पगबाधा आउट दिया लेकिन डीआरएस लेने पर उन्हें अपना फैसला बदलना पड़ा क्योंकि गेंद बल्ले से छूने के बाद पैड से टकराई थी।
इसी ओवर की लेग साइड से बाहर जाती तीसरी गेंद पर विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल ने उन्हें स्टंप कर दिया।

टीवी अंपायर अहसान रजा ने कई रीप्ले देखने के बाद माना कि जब ब्लंडेल ने स्टंप उखाड़े उस समय सरफराज का पैर पर जमीन पर नहीं लगा था। सरफराज ने 109 गेंद की अपनी पारी में 10 चौके मारे।
शकील और सरफराज ने लगभग तीन घंटे की साझेदारी के दौरान न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजी और स्पिन मिश्रित आक्रमण के खिलाफ आसानी से रन जोड़ते हुए 150 रन की साझेदारी की।
पाकिस्तान ने सुबह के सत्र में एकमात्र विकेट सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक (83) का गंवाया जो लगातार दूसरी बार शतक से चूक गए।

पिछले हफ्ते ड्रॉ हुए पहले टेस्ट में 96 रन बनाने वाले इमाम ने न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउथी की गेंद पर ब्लंडेल को कैच थमाया। मैदानी अंपायर ने इमाम को नॉट आउट करार दिया था लेकिन डीआरएस लेने पर पता लगा कि गेंद बल्ले से छूकर विकेटकीपर के हाथों में पहुंची थी।
कल खाता खोलने के लिए 42 गेंद लेने वाले शकील ने 173 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।
शकील ने ऑफ स्पिनर ब्रेसवेल पर चौके और एक रन के साथ 240 गेंद में अपना पहला शतक पूरा किया। इससे पहले तेज गेंदबाजों साउथी और हेनरी ने सुबह के सत्र में किफायती गेंदबाजी की।

दोनों ने 11 ओवर में सिर्फ 15 रन खर्च किए।
पाकिस्तान ने दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 154 रन से की। इमाम ने हेनरी की दिन की पहली गेंद पर चौका जड़ा लेकिन साउथी ने उन्हें आउट कर दिया। इमाम ने चार घंटे से अधिक की अपनी पारी में 165 गेंद का सामना करते हुए 10 चौके और एक छक्का मारा।
इमाम ने शकील के साथ चौथे विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी की।

Loading

Back
Messenger