Breaking News

शाकिब अल हसन ने रिटायमेंट का किया ऐलान, इसी सीरीज के बाद कहेंगे टेस्ट क्रिकेट को अलविदा

बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। हालांकि, उनका ये रिटायमेंट तत्काल प्रभाव से नहीं है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से उन्होंने तत्काल प्रभाव से रिटायमेंट लेने की घोषणा कर दी है। शाकिब अल हसन भारत के खिलाफ 27 सितंबर से कानपुर में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में खेलेंगे। इसके बाद बांग्लादेश के लिए वह एक और सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने घरेलू मैदान में खेलेंगे। जो कि उनके टेस्ट करियर की आखिरी सीरीज होगी।
 
शाकिब अल हसन ने खुलास किया है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी घरेलू टेस्ट सीरीज इस प्रारूप में उनका आखिरी सीरीज होगी। इस घोषणा के अलावा इस अनुभवी ऑलराउंडर ने कानपुर टेस्ट मैच से पहले टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से तत्काल प्रभाव से संन्यास लेने की भी घोषणा की। शाकिब भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले कानपुर में मीडिया को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने अपने रिटायमेंट की जानकारी दी। दक्षिण अफ्रीका को अक्टूबर के मध्य में दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश का दौरा करना है। 
क्रिकबज के अनुसार, ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने गुरुवार को घोषणा की उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीबी को अगले महीने मीरपुर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज के अंत के साथ टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की इच्छा जताई है। हालांकि, ये इस बात पर निर्भर करता है कि इस दिग्गज ऑलराउंडर को उस सीरीज में खेलने के लिए सुरक्षा मंजूरी मिल जाए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो भारत के खिलाफ खेला जाने वाला कानपुर टेस्ट उनके करियर का आखिरी टेस्ट मैच होगा। 

Loading

Back
Messenger