Breaking News

Sharath, Manika डरबन में होने वाले विश्व टेटे स्पर्धा में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे

बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता शरत कमल और शीर्ष रैंकिंग की भारतीय महिला खिलाड़ी मनिका बत्रा 20 से 28 मई तक डरबन में 2023 विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप में 11 सदस्यीय भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे।
  टीम में पांच पुरुष और छह महिला खिलाड़ी शामिल हैं।
विश्व चैम्पियनशिप के 59वें आयोजन में केवल टीम चैंपियनशिप के मुकाबले खेले जायेंगे। इस चैंपियनशिप की मेजबानी 1939 में मिस्र के बाद पहली बार कोई अफ्रीकी देश करेगा।।
भारतीय टेबल टेनिस महासंघ ((टीटीएफआई) की चयन समिति ने नवीनतम चयन नीति के आधार पर अहम टूर्नामेंटों में खिलाड़ियों के प्रदर्शन, अनुभव और व्यक्तिगत उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए टीम का चयन किया है।

पुरुषों की टीम में शीर्ष भारतीय जी. साथियान (विश्व रैंकिंग 50) और अनुभवी शरत (विश्व रैंकिंग 55) के अलावा मानुष शाह, हरमीत देसाई और मानव ठक्कर शामिल हैं।  महिला टीम में मनिका बत्रा (विश्व रैंकिंग 40), श्रीजा अकुला, सुतीर्था मुखर्जी, रीथ रिश्या, अर्चना कामथ और दीया चितले को मौका मिला है।
साथियान, शरत, मानुष और हरमीत पुरुष एकल और युगल में प्रतिस्पर्धा करेंगे। साथियान शरत के साथ जोड़ी बनाएंगे जबकि मानुष और हरमीत देश के लिए पुरुषों की दूसरी जोड़ी बनाएंगे।
मनिका, श्रीजा , सुतीर्था  और रीथ  एकल में प्रतिस्पर्धा करेंगी।  

मनिका हालांकि युगल में अर्चना के साथ जोड़ी बनाएंगी, जबकि श्रीजा की जोड़ी दीया  के साथ बनेगी।
साथियान और मनिका मिश्रित युगल में भारत की पहली जोड़ी होगी और जबकि मानव और अर्चना दूसरी जोड़ी बनायेंगे।
सुभाजीत साहा और ममता प्रभु क्रमशः पुरुष और महिला कोच के रूप में टीमों के साथ रहेंगे।

Loading

Back
Messenger