Breaking News

भारत के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ एकादश में Ashwin शीर्ष पर, जडेजा भी इसी राह पर : Shastri

भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा कि रविचंद्रन अश्विन को भारत के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ एकादश में शामिल होने के लिये शीर्ष पर होना चाहिए और रविंद्र जडेजा भी ज्यादा पीछे नहीं हैं और वह भी अपने स्पिन जोड़ीदार के साथ शिखर पर जुड़ने की राह पर चल रहे हैं।
अश्विन और जडेजा विश्व क्रिकेट में सबसे खतरनाक स्पिन जोड़ी के तौर पर निकलकर सामने आये हैं जिन्होंने साथ मिलकर 45 टेस्ट में 21 की औसत से 462 विकेट झटके हैं।

दोनों ने मिलकर दिल्ली टेस्ट में 16 विकेट झटके जबकि नागपुर में पहले टेस्ट में उन्होंने 15 विकेट हासिल किये थे जिससे भारत ने चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 2-0 से बढ़त हासिल की।
अश्विन ने अभी तक अपने 12 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में 463 टेस्ट विकेट झटके हैं और वह बुधवार को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन को पछाड़कर नंबर एक गेंदबाज बन गये।
शास्त्री ने आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) समीक्षा में कहा, ‘‘मैं युगों की तुलना नहीं करता, लेकिन अश्विन का जो रिकॉर्ड है, विशेषकर भारतीय हालात में, वो उन्हें सर्वकालिक एकादश की टीम में शामिल करने के लिये प्रबल दावेदार बनाता है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारत की परिस्थितियों में वह कुछ अलग ही होता है। मेरा मतलब है कि आपने बीते समय में कई महान स्पिनरों को देखा होगा। वह उन सबसे ऊपर है। और साथ ही वह महत्वपूर्ण चरण में रन बनाकर अंतर पैदा कर देता है। ’’
शास्त्री साथ ही जडेजा के पिछले 18 महीने के प्रदर्शन से भी प्रभावित हैं और उन्हें लगता है कि बायें हाथ का स्पिन आल राउंडर भारत के सर्वकालिक एकादश में अश्विन से जुड़ सकते हैं।
शास्त्री ने कहा, ‘‘वह (जडेजा) को अब वह श्रेय मिलना शुरू होगा जिसका वह हकदार है। इस पर कोई सवाल नहीं है। पिछले डेढ़ साल से वह बेहतरीन कर रहा है क्योंकि उसने अपनी क्षमता पर भरोसा कर लिया है।

Loading

Back
Messenger