Breaking News

IPL 2023 में जबरदस्त चल रहा है शिखर धवन का बल्ला, क्या टीम इंडिया में होगी वापसी?

आईपीएल 2023 के मुकाबले खेले जा रहे हैं। बुधवार को आईपीएल का आठवां मुकाबला खेला गया था। पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम आमने-सामने थी। पंजाब किंग्स का नेतृत्व 37 साल के शिखर धवन कर रहे हैं। शिखर धवन ने कल के मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए 56 गेंदों में 86 रनों की नाबाद पारी खेली। उनकी बल्लेबाजी काफी सदी हुई लग रही थी। उनके फुटवर्क भी काम करते दिखाई दे रहे थे। इसके बाद अब इस बात की चर्चा शुरू हो गई है यह क्या शिखर धवन की एक बार फिर से टीम इंडिया में वापसी होगी? इसकी चर्चा इसलिए भी हो रही है क्योंकि इस बार वनडे विश्व कप भारत में ही होना है। मध्यक्रम में मजबूत बल्लेबाज की कमी की वजह से जूझ रही टीम इंडिया को शिखर धवन कहीं ना कहीं बैलेंस कर सकते हैं। 
 

इसे भी पढ़ें: खेल के ज्यादा पहलुओं में छेड़छाड़ की जरूरत नहीं, चीजें ठीक होनी शुरू हो जायेंगी: Akshar Patel

सोशल मीडिया पर चर्चा की जा रही है कि रोहित शर्मा और शिखर धवन टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करें जबकि शुभ्मन गिल को नंबर चार पर श्रेयस अय्यर की जगह खिलाया जाए। हालांकि, शिखर धवन की टीम इंडिया में वापसी तब ही हो पाएगी जब पूरे आईपीएल में उनका बल्ला लगातार चलता रहे। राजस्थान के खिलाफ शिखर धवन शुरुआत में कुछ संभलकर खेले। लेकिन जब उनके ओपनिंग साझेदार प्रभसिमरन सिंह पवेलियन लौटे तो उसके बाद उन्होंने अपने गियर बदल दिया। वर्तमान में बात करें तो शिखर धवन ने 2023 में कोई भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला है। उनके फॉर्म पर भी सवाल उठे थे। शिखर धवन ने कई मौकों पर टीम इंडिया के लिए एकदिवसीय में कप्तानी भी की है। इसलिए शिखर धवन की वापसी को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है।
 

इसे भी पढ़ें: New Zealand को बड़ा झटका, वनडे विश्वकप से बाहर हो सकते हैं विलियमसन, करानी होगी सर्जरी

आईसीसी टूर्नामेंटों की बात करें तो शिखर धवन का बल्ला यहां शानदार चलता है। 2013 के चैंपियंस ट्रॉफी में शिखर धवन ने क्या जबरदस्त बल्लेबाजी की थी, यह सभी को याद ही होगा। उन्होंने इस दौरान 90 से ज्यादा की औसत से 363 रन बनाए थे। 2015 के वर्ल्ड कप में भी उनका औसत 50 से ज्यादा का था। 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी में भी शिखर धवन ने शानदार बल्लेबाजी की थी। शिखर धवन की बात करें तो अब तक उन्होंने 68 T20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। वहीं, 167 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं। 34 टेस्ट में उन्होंने 2315 रन बनाए हैं जबकि आईपीएल में अब तक उन्होंने 208 मुकाबले खेले हैं और 6370 रन बनाए हैं। 

Loading

Back
Messenger