लगातार कुछ समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन को लेकर एक अच्छी खबर आई है। जानकारी के मुताबिक शिखर धवन टीम इंडिया का नेतृत्व एशियन गेम्स 2022 में कर सकते हैं। वहीं, इसके लिए एनसीए चीफ वीवीएस लक्ष्मण को कोचिंग की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। एशियाई खेलों का आयोजन 23 सितंबर से लेकर 8 अक्टूबर के बीच चीन में हो रहा है। एशियन गेम्स में बीसीसीआई ने पुरुष और महिला टीम भेजने को लेकर सहमति दे दी है। ऐसे में टीम इंडिया का नेतृत्व शिखर धवन कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Ajit Agarkar बन सकते हैं टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर, दिल्ली कैपिटल्स से दिया इस्तीफा
माना जा रहा है कि बीसीसीआई एशियन गेम्स के लिए दोयम दर्जे की टीम भेजेगी। इस टीम का नेतृत्व शिखर धवन कर सकते हैं। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि एशियन गेम्स और वर्ल्ड कप की तारीखें टकरा रही हैं। ऐसे में यह माना जा सकता है कि शिखर धवन की अब वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में वापसी नहीं होगी। लेकिन एशियन गेम्स में वह टीम इंडिया का नेतृत्व करेंगे। अगर वर्ल्ड कप में ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ियों को मौका नहीं मिलता है तो उन्हें एशियन गेम्स में खेलते हुए देखा जा सकता है। शिखर धवन टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं। हालांकि, 37 वर्षीय शिखर धवन ने अपना आखिरी मुकाबला पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ खेला था।
इसे भी पढ़ें: ‘रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया का कप्तान कौन’, चयनकर्ता पर सवाल करते हुए बोले वेंगसरकर- उनके पास कोई विजन नहीं
आईपीएल 2023 में शिखर धवन ने पंजाब की कप्तानी की थी। शिखर धवन को बड़े टूर्नामेंट का खिलाड़ी माना जाता है। चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में शिखर 90.75 की औसत से 363 रन बनाए थे। उनका बल्ला वर्ल्ड कप, एशिया कप और टी20 विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में भी चला है। शिखर धवन ने 68 टी-20 मुकाबले खेले हैं, जबकि 167 वनडे इंटरनेशनल में उन्हें खेलने का मौका मिला है। 34 टेस्ट मुकाबले में शिखर धवन ने टीम इंडिया की ओर से खेले हैं। वहीं आईपीएल में अलग-अलग टीमों से उन्होंने 217 मुकाबले खेले हैं।