Breaking News

रिटायरमेंट के बाद IPL में खेलेंगे Shikhar Dhawan? इस वीडियो में मिलेगा जवाब

भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। लगभग 14 साल के लंबे करियर का अंत करने के बाद धवन अपनी जिंदगी की पारी खेलने के लिए तैयार हैं। हालांकि, फैंस अभी भी एक चीज को लेकर असमंजस में हैं। दरअसल, वो जानना चाहते हैं कि शिखर धवन अब आईपीएल में खेलेंगे या नहीं। कई क्रिकेटर ऐसे हैं जो इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद आईपीएल खेलना जारी रखते हैं। वहीं इस सवाल का जबाव धवन के वीडियो में ही छिपा है। 
दरअसल, शिखर धवन ने अपने रिटायरमेंट के वीडियो में इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है। हालांकि, उन्होंने वीडियो में कहीं भी आईपीएल से संन्यास को लेकर कुछ भी नहीं कहा है। ऐसे में ये कहा जा सकता है कि वह आगामी आईपीएल में फैंस का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे। 
शिखर धवन के आईपीएल के भविष्य पर सबसे पहला सवाल ये है कि वह आने वाले समय में पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए दिखेंगे या फिर मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिए जाएंगे। धवन पिछले साल तक पंजाब किंग्स के कप्तान थे लेकिन बीच में वह चोटिल हो गए थे जिसकी वजह से वह ज्यादातर मैच नहीं खेल पाए थे। उनकी जगह सैम कुर्रन ने कप्तानी की थी। 
38 वर्षीय शिखऱ धवन की फिटनेस और उनकी उम्र को ध्यान में रखते हुए मुश्किल है कि पंजाब किंग्स उन्हें रिटेन करेगी। ऐसे में अगर नीलामी में वह जाते हैं तो सवाल उठता है कि कौन सी टीम उन्हें खरीदेगी। 

Loading

Back
Messenger