Breaking News

‘हैरानी होगी अगर टीम इंडिया…’ शिखर धवन ने की WC की टॉप टीमों की भविष्यवाणी

वर्ल्ड कप 2023 का सुरूर क्रिकेट प्रेमियों के सिर चढ़ कर बोल रहा है। वहीं टूर्नामेंट का आधा सफर खत्म हो चुका है। भारत समेत कई टीमों ने सेमीफाइनल के लिए मजबूत दावेदारी पेश की है। अनुभवी क्रिकेटर शिखर धवन ने बताया कि उनके अनुसार वो कौन सी टीमें हैं जिनका सेमीफाइनल में स्थान लगभग पक्का हो चुका है। वहीं उन्होंने कहा कि अगर भारत समेत ये चार टीमें सेमीफाइनल में नहीं पहुंची तो यकीनन आश्चर्य होगा। 
वर्ल्ड कप के 24 मैच अभी तक खेले जा चुके हैं। अभी अंक तालिका में टॉप 4 में भारत समेत साउथ अफ्रीका, न्यूजीललैंड और ऑस्ट्रेलिया है। इनमे से सिर्फ टीम इंडिया ही एक ऐसी टीम है जिसे अभी तक एक भी हार नसीब नहीं हुई है। 
शिखर धवन ने वर्ल्ड कप की अंक तालिका की तस्वीर शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, वर्ल्ड कप का हर एक मैच अंक तालिका पर असर डालता है। अभी तो भारत, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया है। चौथी टीम के लिए लड़ाई जारी है, नेट रन रेट पर ध्यान देने की जरूरत है। हैरानी होगी अगर भारत, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका में से कोई एक टीम भी सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई तो। 

फिलहाल, भारतीय टीम ने 5 में से सभी मैचों में अजेय जीत हासिल कर 10 अंक भी अपने नाम किए हैं। इसी की बदौलत वो टॉप पर काबिज है। दूसरे और तीसरे स्थान पर 8 अंकों के साथ क्रमश: साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड हैं। दोनों ने 5 मैचों में से 4 जीते हैं और 1 हारा है। 

सभी टीमें लीग चरण में 9 मैच खेलेंगी। अभी वर्ल्ड कप से कोई भी टीम आधिकारिक रूप से बाहर नहीं हुई है लेकिन बांग्लादेश और नीदरलैंड की राह बहुत मुश्किल है। दोनों ने 5 में से सिर्फ एक मैच जीता है। पाकिस्तान का अभी तक का सफर तो बेहद खराब रहा है लेकिन वह सेमीफाइनल की दौड़ में बनी हुई है और 4 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। 
वहीं भारतीय टीम का अगला मुकाबला 29 अक्टूबर को गत चैंपियन टीम इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगा। इसके अलावा भारत को फिलहाल इंग्लैंड के बाद श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के साथ खेलना है। 

Loading

Back
Messenger