Breaking News

‘मैंने माही भाई से मैच को खत्म करना सीखा…’ शिवम दुबे ने पहले टी20 की जीत के बाद किया खुलासा

पहले टी20 मुकाबले में भारत की जीत के हीरो रहे ऑलराउंडर शिवम दुबे ने कहा कि मैंने एमएस धोनी (माही भाई) से मैच को खत्म करने के बारे में सीखा है। शिवम दुबे की नाबाद 60 रनों की अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत ने पहले टी20 मुकाबले में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। शिवम दुबे ने पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 40 गेंदों में नाबाद 60 रन ठोकते हुए भारत को 17.3 ओवर में जीत दिला दी। 
प्लेयर ऑफ द मैच शिवम दुबे ने कहा कि, मैं लंबे समय से मौके का इंतजार कर रहा था। मैं खुद को तैयार रख रहा था, जिससे जब भी मौका मिले तो मैं अच्छा करूं। जब मैं बल्लेबाजी के लिए आया तो वही किया जो मैंने माही भाई से मैच को खत्म करना सीखा है। 
बल्लेबाजी में बदलाव के बारे में शिवम ने कहा कि मैं माही भाई से लगातार बात करता हूं। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। वह मुझे बताते हैं कि कैसे अलग-अलग परस्थितियों का सामना करना है। उन्होंने मुझे दो से तीन सुझाव दिए हैं और मेरी बल्लेबाजी को रेट किया है। तो मुझे लगता है कि अगर वे मेरी बल्लेबाजी को रेट कर रहे हैं तो मैं लगातार अच्छा करुंगा। मेरा आत्मविश्वास इस वजह से बहुत बढ़ा है। मैं अपनी गेंदबाजी पर भी लंबे समय से काम कर रहा हूं। ये बदलाव एकदम नहीं आया है। 
शिवम ने आगे कहा कि रोहित भाई ने मुझे पिच के हिसाब से बल्लेबाजी करने को कहा और मुझ पर विश्वास किया। मैं मैच को किसी भी स्थिति में जिता सकता हूं। मोहाली में बहुत ठंड थी तो जब मैं बल्लेबाजी करने आया तो बल्ला भी नहीं पकड़ा जा रहा था लेकिन दो तीन गेंद खेलने के बाद मैं पूरी तरह से रम गया। 

Loading

Back
Messenger