Breaking News

Asia Cup में Ind vs Pak के मैच से पहले Shoaib Akhtar का बड़बोला बयान, कहा- पाक ने की पहले बल्लेबाजी तो हारेगा भारत

एशिया कप 2023 में सबसे रोमांचक मुकाबला शनिवार दो सितंबर को देखने को मिलेगा जब भारत और पाकिस्तान की टीमें आपस में भिड़ेंगी। क्रिकेट प्रेमियों के लिए ये मुकाबला सबसे अहम होता है जब मैदान पर भारत और पाकिस्तान की टीमें भिड़ती है। वहीं इस मुकाबले के साथ भारत एशिया कप में पदार्पण भी करने जा रहा है। इस बार एशिया कप को एक दिवसीय फॉर्मेट में खेला जा रहा है। 
 
बता दें कि इस मुकाबले में चार साल के लंबे इंतजार के बाद भारत और पाकिस्तान की टीमें वनडे फॉर्मेट में एक दूसर के सामने होंगी। इससे पहले अंतिम बार दोनों टीमें वर्ष 2019 में खेले गए एकदिवसीय विश्व कप में आमने सामने आई थी। गौरतलब है कि बीते कुछ वर्षों में पाकिस्तान की टीम के कप्तान बाबर आजम के नेतृत्व में पाकिस्तान की टीम एक मजबूत टीम के तौर पर उभरी है।
 
वहीं नेपाल पर 238 रन की शानदार जीत के बाद पाकिस्तान आत्मविश्वास के साथ इस मुकाबले में उतर रहा है। वे इस समय वनडे में भी नंबर 1 टीम हैं, और उन्हें एशिया कप खिताब जीतने का भी प्रबल दावेदार माना जा रहा है। वहीं इस बेहद रोमांचक होने वाले मैच से पहले पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर भारतीय टीम पल्लेकेले में पहले बल्लेबाजी करती है तो पाकिस्तान की टीम भारतीय टीम पर हमला कर सकती है।
 
अख्तर ने अपने आधिकारिक यूट्यूब अकाउंट पर एक वीडियो में कहा कि पाकिस्तान की टीम के पास शनिवार को मौका है जब वो ग्रुप फेज में भारत को हरा सकती है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि टीम के पास पहले से ही अधिक दबाव वाले मैचों में भारतीय टीम को हराने का अनुभव है। उन्होंने कहा कि बाबर और उनकी टीम बहुत परिपक्व है।
 
पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ने कहा कि पाकिस्तान की टीम पहले भी भारत के खिलाफ अधिक दबाव वाले मैच खेल चुके है। ऐसे में टीम अब अधिक दबाव में नहीं रहेगी। उन्होंने पाकिस्तान की टीम पर विश्वास जताते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान टॉस जीतता है और पहले बल्लेबाजी करता है, तो वह सचमुच भारत को हरा देगा। उन्होंने ये भी कहा कि अगर भारत टॉस जीतता है, तो पाकिस्तान मुश्किल में पड़ सकता है क्योंकि गेंद वास्तव में रोशनी के नीचे ज्यादा घूम नहीं रही है।
 
उन्होंने कहा कि भारत को अपनी तेज़ गेंदबाज़ी की तिकड़ी जैसे कि जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को मैदान पर उतारना चाहिए। गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह पिछले साल जुलाई के बाद पहली बार वनडे टीम में वापसी कर रहे हैं। हालाँकि, उन्होंने पिछले महीने आयरलैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है। वहीं मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज भी रेस्ट करने के बाद लौट रहे है। जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए वनडे मुकाबलों में दोनों खिलाड़ियों को आराम दिया गया था। उन्होंने कहा कि बुमराह, शमी, सिराज को एक साथ खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुलदीप यादव को जरुर खेलना चाहिए। विराट कोहली को लेकर तीसरे या चौथे नंबर पर खेलने को लेकर बहस चल रही है। ईशान को या ओपनिंग करनी चाहिए या पांचवे पर आना चाहिए। चाहिए।

Loading

Back
Messenger