जनवरी 2024 में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट से सबको चौंका दिया, जब उन्होंने सना जावेद के साथ अपनी शादी को फोटो शेयर की। इससे आधिकारिक पुष्टि हुई कि भारतीय टेनिस दिग्गज सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का तलाक हो गया है। सानिया मिर्जा शोएब की दूसरी पत्नी थी और सना जावेद तीसरी बेगम बनीं। वहीं अब कुछ ही दिनों में शोएब मलिक का नाम एक और नई पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ जुड़ रहा है।
दरअसल, सना जावेद जो हैं वो शोएब मलिक को पहली बार एक पाकिस्तानी शो पर मिली थीं। इसके बाद दोनों के बीच नजदीकी बढ़ने लगी और ये नजदीकी शादी में तब्दील हो गई। लेकिन इस बीच शोएब अन्य लड़कियों से भी फ्लर्ट कर रहे थे।
बता दें कि, 25 साल की पाकिस्तानी एक्ट्रेस नवल सईद हाल ही में Ramadan शो में गेस्ट बनकर आई थी, ये वही शो था जहां मलिक और सान जावेद की पहली बार मुलाकात हुई थी।
शो के होस्ट ने नवल सईद से सवाल किया कि क्या कभी उन्हें किसी एक्टर ने मैसेज किया है। इस पर एक्ट्रेस खुलासा करते हुए कहती हैं कि ज्यादातर मैसेज तो क्रिकेटर के आते हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें इंस्टाग्राम पर डायरेक्ट मैसेज किए जाते हैं। नवल ने इन मैसेज को लेकर कहा कि ये अनुचित व्यवहार है, जब वह देश का प्रतिनिधित्व करते हैं।
इसके बाद होस्ट ने नवल से सीधा पूछ लिया कि क्या ये मैसेज शोएब मलिक करते हैं? तो पाक एक्ट्रेस हंसकर बात को टाल देती हैं। एक्ट्रेस ने इसके बाद कहा कि वह क्रिकेटर्स द्वारा किए गए मैसेज का स्क्रीनशॉट रखती हैं।