Breaking News

युवाओं को तैयार करने के लिये सेना से रिटायर हुए निशानेबाज जीतू राय

नयी दिल्ली। एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज जीतू राय ने युवा निशानेबाजों को तैयार करने के लिये भारतीय सेना से सेवानिवृत्ति ले ली। नेपाल में जन्मे 36 वर्ष के खेल रत्न और पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त राय इंचियोन एशियाई खेल 2014 में स्वर्ण जीतने वाले एकमात्र भारतीय निशानेबाज थे। इसके बाद उन्हें सेना में मानद् कप्तान बनाया गया। लखनऊ में गोरखा रेजिमेंट के साथ करीब साढे 17 वर्ष बिता चुके राय ने सोशल मीडिया पर रिटायर होने की घोषणा की। 
उन्होंने फेसबुक पर लिखा ,‘‘ मैं मानद कप्तान जीतू राय, एसएम, वीएसएम, ओलंपियन निशानेबाज, पद्मश्री प्राप्त, ध्यानचंद खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार प्राप्त। मैं आपको बताना चाहता हूं कि भारतीय सेना के साथ मेरा 17 साल छह महीने का साथ एक जुलाई 2024 को खत्म हो गया।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ सेना ने मुझे उससे ज्यादा दिया जिसका मैं हकदार था। मैं अपने सीनियर अधिकारियों, कोचों, साथियों और जूनियर को धन्यवाद देना चाहता हूं।’’ 
रियो ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में आखिरी स्थान पर रहे राय ने कहा कि वह अगले साल अपनी अकादमी खोलना चाहते हैं। उन्होंने बागडोगरा से पीटीआई से बातचीत में कहा ,‘‘ मैने कोचिंग में नयी पारी की शुरूआत करने के लिये सेना से सेवानिवृति ली है। मैं अपना अनुभव युवाओं के साथ बांटना चाहता हूं।

Loading

Back
Messenger