आईपीएल 2023 के बीच कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ-साथ टीम इंडिया को भी बड़ा झटका लगा है। जानकारी के मुताबिक टीम इंडिया के दिग्गज मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर कुछ महीनों तक क्रिकेट में वापसी नहीं कर पाएंगे। खबर यह है कि श्रेयस अय्यर विदेश में अपने कमर का ऑपरेशन कराएंगे। इसकी वजह से आईपीएल का पूरा सत्र तो वह नहीं खेल पाएंगे। साथ ही साथ 7 जून से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी वह नहीं खेल सकेंगे। भारत के लिए यह बड़ा झटका है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को अब मिडिल ऑर्डर में किसी मजबूत बल्लेबाज को रखना होगा। श्रेयस अय्यर की जगह मौका मिलने के बावजूद भी सूर्यकुमार यादव अब तक कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके।
इसे भी पढ़ें: RCB को लगा बड़ा झटका, पिछले सीजन में शतक लगाने वाला टीम का धाकड़ बल्लेबाज हुआ IPL से बाहर
सूत्रों की मानें तो कम से कम श्रेयस अय्यर 5 महीने तक क्रिकेट से बाहर रहेंगे। आशंका इस बात की भी जताई जा रही है कि श्रेयस अय्यर अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे विश्वकप में भी खेल पाएंगे या नहीं। बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया है कि वह विदेश में सर्जरी कराएंगे और कम से कम 5 महीने तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। आपको बता दें कि डब्लूटीसी फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में लंदन में 7 जून से खेला जाएगा। अय्यर को दिसंबर में भारतीय टीम के बांग्लादेश दौरे पर चोट लगी थी। उसके बाद से लगातार श्रेयस अय्यर परेशानियों से जूझ रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: मजबूत हुई Delhi Capitals की टीम, इस गेंदबाज के जुड़ने से छूटेंगे बल्लेबाजों के पसीने, जानें आज Gujarat Titans के खिलाफ क्या होगी प्लेइंग 11
हालांकि, श्रेयस अय्यर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी जरूर की थी। उन्हें मौके भी दिए गए थे। लेकिन आखिरी टेस्ट में वह चोटिल हो गए जिसके बाद वह बैटिंग करने नहीं उतरे थे। श्रेयस अय्यर भारत के मिडिल क्रम के एक अच्छे बल्लेबाज हैं। उन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेला है। आईपीएल में भी श्रेयस अय्यर शानदार खेल खेलते हैं। वह कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान रहे हैं। इस बार उनकी जगह नितीश राणा को कप्तानी सौंपी गई है।