भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर को लेकर बड़ा अपडेट आया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर होने के बाद श्रेयस अय्यर आईपीएल 2023 से भी बाहर हो गए है। पीठ के नीचले हिस्से में चोट के कारण वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में हिस्सा नहीं ले सके थे। वहीं अब चोट के कारण उन्हें सर्जरी करानी होगी, जिसके लिए वो अगले चार से पांच महीनों तक वो खेल से दूर रहेंगे।
सिर्फ आईपीएल 2023 ही नहीं बल्कि श्रेयस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से भी बाहर हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में चौथे टेस्ट मैच को खेलते हुए श्रेयस अय्यर को बैक पेन की समस्या हुई थी। इसके बाद वो मैदान पर बल्लेबाजी करने भी नहीं आए थे। दर्द की शिकायत के बाद उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया था। इसके बाद से ही संभावना थी कि श्रेयस अय्यर को एकदिवसीय सीरीज के लिए नहीं चुना जाएगा, जिसकी बाद में फील्डिंग कोच ने भी पुष्टि की है।
माना जा रहा है कि अय्यर की इंजरी गहरी है जिसे ठीक करने के लिए उन्हें सर्जरी से गुजरना होगा। ऐसे में सर्जरी से जूझने के बाद वो लंबे समय के लिए क्रिकेट के मैदान से बाहर हो सकते है। अगर श्रेयर अय्यर सर्जरी कराएंगे तो उन्हें रिकवर होने में पांच महीनों का समय लगेगा। उनके विश्व कप 2023 में हिस्सा लेने को लेकर अब तक कोई अपडेट नहीं आया है। माना जा रहा है कि वो विश्व कप तक रिकवर होकर मैदान पर लौट सकते है।
आईपीएल टीम मुश्किल में
गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स कप्तान हैं। ऐसे में उनका क्रिकेट के मैदान से चार-पांच महीने दूर रहना टीम के लिए काफी मुश्किल भरा हो सकता है। इसके अलावा सात जून से लंदन में खेली जाने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से भी उनके नदारद रहने की संभावना है। माना जा रहा है कि श्रेयस अय्यर लंदन में सर्जरी कराने जाएंगे। हालांकि अभी सर्जरी कराए जाने को लेकर परामर्श किया जा रहा है।
बता दें कि श्रेयर अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ भी एक दिवसीय सीरीज का हिस्सा नहीं बन सके थे। पीठ की चोट के कारण वो मैदान से बाहर बैठने को मजबूर हुए थे। टी20 विश्व कप के दौरान भी चोटिल होने के कारण उन्होंने हिस्सा नहीं लिया था। इससे पहले ऋषभ पंत एक्सीडेंट के कारण रिकवर हो रहे है। वहीं जसप्रीत बुमराह की इंजरी से पहले ही जूझ रही थी और अब अय्यर की चोट ने मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।