होयलेक। भारत के शुभंकर शर्मा द ओपन चैंपियनशिप में रविवार को यहां संयुक्त रूप से आठवें स्थान पर रहे जो गोल्फ के सबसे पुराने मेजर टूर्नामेंट में किसी भारतीय का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
तीसरी बार ओपन चैंपियनशिप में खेल रहे शुभंकर अंतिम दिन बोगी रहित स्कोर बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी रहे। उन्होंने अंतिम दौर में एक अंडर 70 के स्कोर से कुल पांच अंडर 279 का स्कोर बनाया।
इसे भी पढ़ें: Olympic Medalist Vijender Singh ने मुक्केबाजी को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- मनमाने नियमों के आधार पर चहेतों को आगे बढ़ने का मिल रहा मौका
इस प्रदर्शन के साथ उन्हें 2024 में होनी वाली ओपन चैंपियनशिप में खेलने का अधिकार भी मिला।
शुभंकर का यह प्रदर्शन किसी मेजर टूर्नामेंट में किसी भारतीय का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन अनिर्बान लाहिड़ी के नाम है जो 2015 पीजीए चैंपियनशिप में संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर रहे थे।