Breaking News

Shubhman Gill हर फॉर्मेट में कर रहे धमाकेदार प्रदर्शन, पूर्व भारतीय कप्तान ने की तारीफ

गुजरात टाइटंस के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में दमदार प्रदर्शन करते हुए आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ा है। इस मुकाबले में 58 गेंदों में 101 रन की धमाकेदार पारी खेलकर शुभमन उन बल्लेबाजों की सूची में शामिल गए हैं जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में शतक जड़े है। इस शतक से शुभमन ने साबित किया है कि उनका बल्ला क्रिकेट के हर फॉर्मेट में रन बरसाना जानता है। 
 
गुजरात टाइटंस के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल के बल्ला हर फॉर्मेट में जमकर चल रहा है। उन्होंने इस शानदार प्रदर्शन से भारतीय टीम में भी अपनी जगह पक्की कर ली है। गौरतलब है कि शुभमन इस साल अलग अलग फॉर्मेट में कुल छह शतक जड़ चुके है। वनडे में दोहरा शतक और दो शतक लगा चुके है। टेस्ट और टी20 में भी शुभमन के बल्ले से एक-एक शतक निकला है। इसके बाद उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में भी करियर का पहला आईपीएल शतक जड़ दिया है। इसके साथ वो उन चुनिंदा बल्लेबाजों की सूची में शामिल हुए हैं जिन्होंने हर फॉर्मेट में शतक लगाया है। गौरतलब है कि ये गुजरात टाइटंस के लिए शुभमन गिल का पहला शतक है। उनके आईपीएल करियर का भी पहला शतक है।
 
विराट कोहली ने की तारीफ
शुभमन गिल की इस शानदार पारी के बाद खुद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज विराट कोहली ने शुभमन गिल की तारीफ की है। विराट कोहली ने शुभमन गिल की एक फोटो शेयर करते हुए उनकी जबरदस्त तारीफ की है। शुभमन के लिए विराट कोहली द्वारा लिखी गई बातें बेहद खास है। विराट कोहली ने अपने इस पोस्ट में शुभमन गिल को भारतीय क्रिकेट का भविष्य करार दिया है। उन्होंने ये भी लिखा की शुभमन भारतीय क्रिकेट की अगली पीढ़ी का नेतृत्व करने को तैयार है।
 
अपने पोस्ट में विराट कोहली ने मैच के दौरान शुभमन की फोटो शेयर की और लिखा कि, क्षमताओं से भरपूर शुभमन गिल। जाओ अलगी पीढ़ी का नेतृत्व करो। भगवान आपका भला करे। विराट कोहली की इस पोस्ट से साफ है कि शुभमन गिल में प्रतिभा और क्षमता की कोई कमी नहीं है। आने वाले कुछ वर्षों में ये खिलाड़ी नेतृत्व करता भी दिख सकता है।
 
गुजरात के मैदान पर चला शुभमन का जादू
बता दें कि गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुभमन गिल का बल्ला जमकर रन बरसा रहा है। इस स्टेडियम में शुभमन गिल एक शतक, तीन अर्धशतक जड़ चुके है। इसी के साथ आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शुभमन दूसरे पायदान पर आ गए है। 

Loading

Back
Messenger