वर्ल्ड कप के बीच शुबमन गिल सारा तेंदुलकर के साथ जियो वर्ल्ड प्लाजा में डिनर के लिए पहुंचे। दरअसल, आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के मालिक मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री ने जियो वर्ल्ड प्लाजा खोला है जो 1 नंवबर से ओपन हो गया है। पहले दिन यहां कई बड़े सेलिब्रिटी आए। इस दौरान भारतीय युवा बल्लेबाज शुबमन गिल और रुमर्ड गर्लफ्रेंड सारा तेंदुलकर भी पहुंचे थे।
डिनर के बाद शुबमन गिल जियो वर्ल्ड से बाहर निकले तो मीडियाकर्मियों ने उन्हें स्पॉट किया। इस दौरान गिल ने ब्लैक रंग की जैकेट पहनी थी। वहीं सारा ने लाल रंग की ड्रेस पहने दिखीं, जिसमें वो बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं। पहले गिल बाहर निकले उनके कुछ देर बाद सारा बाहर आईं।
बता दें कि, अक्सर गिल और सारा के अफेयर के चर्चे चलते रहते हैं। हालांकि, दोनों ने कभी भी खुलकर इसकी पुष्टि नहीं की है।
इन दिनों शुबमन गिल वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल हैं। पिछले महीने डेंगू से ठीक होने के बाद उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से अपने वापसी की थी। इस दौरान उन्होंने वर्ल्ड कप में अपना डेब्यू किया था। इसके बाद से वो कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं जैसा उनसे उम्मीद की जा रही है।
सारा तेंदुलकर भी वर्ल्ड कप के दौरान स्टेडियम में टीम इंडिया को चीयर करती दिख हीं जाती हैं।