Breaking News

IND vs SA2nd Test: Shubman Gill ने अपने टेस्ट करियर में 1000 रन पूरे किए

केपटाउन में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा और फाइनल टेस्ट मैच खेला जा रहा है। वहीं इस मैच में टीम इंडिया ने बेहतरीन कमबैक किया है। जहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम को 55 रन पर समेट दिया। वहीं भारतीय पारी के दौरान शुबमन गिल ने अपने टेस्ट करियर में 1 हजार रन पूरे कर लिए हैं।
दरअसल, शुबमन गिल ने टेस्ट करियर में अपने 1 हजार रन पूरे करने के लिए 20 टेस्ट मैचों की 39 पारियों का सहारा लिया। इसके अलावा गिल के नाम टेस्ट में दो शतक और चार अर्धशतक भी दर्ज हैं। 

हालांकि, इससे पहले सेंचुरियन टेस्ट में वो 2 और 26 रन ही बना पाए थे। पहली पारी में उन्हें नांद्रे बर्गर ने आउट किया था। दूसरे में मार्को यानसेन ने 37 गेंदों में 26 रन बनाकर इस खिलाड़ी को अपना शिकार बनाया था। 

बता दें कि, मेलबर्न में 2020 बॉक्सिंग डे टेस्ट में गिल ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने उस मुकाबले में 45 और 35 नाबाद रन बनाए और भारत ने आठ विकेट से यादगार जीत दर्ज की। इस युवा खिलाड़ी ने गाबा, ब्रिस्बेन में शानदार 91 रन बनाए, जिससे भारत ने चार मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली थी। 

Loading

Back
Messenger