Breaking News

आज MS Dhoni की CSK के खिलाफ उतर कर Shubman Gill रचेंगे इतिहास, Hardik के पास भी कीर्तिमान रचने का मौका

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले की खास बात है कि इस मुकाबले के बाद आईपीएल को 16वीं विजेता टीम मिल जाएगी। वहीं आईपीएल में ये पहला मौका है जब दो ऐसी टीमें फाइनल मुकाबला खेल रही हैं जिनके बीच लीग का पहला मुकाबला भी खेला गया था। दोनों ही टीमें नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खिताब जीतने के उद्देश्य से मैदान में उतरेगी।
 
अपनी कुशल रणनीति के दम पर महेंद्र सिंह धोनी हार्दिक ब्रिगेड को लगातार दूसरी बार खिताब जितने से रोकने के लिए मैदान पर उतरेंगे। वहीं हार्दिक पांड्या की उम्मीद होगी की अपने खिलाड़ियों खास तौर से शुभमन गिल की धमाकेदार बल्लेबाजी और गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम कर लगातार दूसरी बार खिताब जीतकर इतिहास रच सकें। ऐसे में ये फाइनल मुकाबला महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पांड्या दोनों के लिए बेहद अहम है। 
 
इस मुकाबले में हार्दिक पंड्या और शुभमन गिल मिलकर खास कारनामा करने की उम्मीद कर रहे है। ये कारनामा महेंद्र सिंह धोनी जैसा ही है जिसके लिए दोनों खिलाड़ी पूरी तरह से तैयार है। बता दें कि डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस लगातार दूसर सीजन जीतने के इरादे में मैदान पर उतरेगी, जिसने पिछले अपने डेब्यू सीजन में ही राजस्थान रॉयल्स को मात देकर चैंपियन बनकर इतिहास रचा था। वहीं इस बार गुजरात टाइटंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से है जो 10 बार की फाइनलिस्ट है और चार बार की चैंपियन टीम है। ऐसे में दोनों ही टीमों के बीच धमाकेदार टक्कर देखने को मिलेगी।
 
कर सकते हैं एमएस धोनी जैसा कारनामा
गौरतलब है कि चेन्नई और गुजरात दोनों ही बेहतरीन टीमें है। इन दोनों टीमों में इस बार विजेता कौन सी टीम होगी इसका फैसला 28 मई की रात को होगा। हालांकि अगर गुजरात टाइटंस फिर से खिताब जीतती है तो गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए ये जीत बेहद खास होने वाली। वो दूसरी बार खिताब जीतने के साथ लगातार दो बार खिताब जीतने वाले कप्तानों में महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी भी कर लगेंगे।
 
गौरतलब है कि महेंद्र सिंह ने वर्ष 2010 और 2011 में लगातार दो बार आईपीएल खिताब जीता था। खास बात है कि आईपीएल का दूसरा खिताब जब चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता था तो उस दिन भी 28 मई थी। ऐसे में संभावना है कि 28 मई को फिर से महेंद्र सिंह धोनी इतिहास दौहरा दें और खिताब अपने नाम कर लें। हालांकि हार्दिक ब्रिगेड के सामने ये लक्ष्य हासिल करना मुश्किल हो सकता है। बता दें कि मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा भी लगातार दो बार वर्ष 2019 और 2020 में आईपीएल खिताब जीत चुके है।
 
शुभनम गिल के नाम होगा रिकॉर्ड
बता दें कि शुभमन गिल जैसे ही मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे वैसे ही वो महेंद्र सिंह धोनी की टीम के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड कायम कर देंगे। फाइनल मुकाबले के लिए मैदान में आते ही शुभमन गिल चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तरह ही लगातार तीसरी बार फाइनल मुकाबला खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी वर्ष 2010 से 2013 तक लागातर फाइनल मुकाबला खेल चुके है। वहीं शुभमन गिल वर्ष 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स, 2022 और 2023 में गुजरात की ओर से फाइनल मुकाबला खेलने वाले खिलाड़ी है। 

Loading

Back
Messenger