Breaking News

BCCI Awards 2023: Shubman Gill बने क्रिकेटर ऑफ द ईयर, आज बीसीसीआई करेगी सम्मानित

भारतीय क्रिकेटर्स के लिए 23 जनवरी का दिन बेहद खास है। दरअसल, बीसीसीआई का सालाना अवॉर्ड्स प्रोग्राम आज हैदराबाद में आयोजित होगा। इस समारोह में पूर्व भारतीय दिग्गज रवि शास्त्री और मौजूदा टीम के युवा स्टार ओपनर शुबमन गिल को सम्मानित किया जाएगा। 
बता दें कि, इस अवॉर्ड शो में रवि शास्त्री को बीसीसीआई लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा जाएगा। वो भारतीय टीम के हेड कोच रह चुके हैं, उनके अलावा गिल को 2023 का क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है। 
बीसीसीआई अवॉर्ड्स 2019 के बाद पहली बार आयोजित किए जा रहे हैं। बीसीसीआई के इस कार्यक्रम में इंग्लैंड की टेस्ट टीम भी शामिल रहेगी। इंग्लैंड टीम को भारत दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। जिसका पहला मुकाबला 25 जनवरी से हैदराबाद में ही खेला जाएगा। 
इस मामले में गिल ने विराट कोहली, रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी को भी पछाड़ दिया है। तेज गेंदबाज शमी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा 24 विकेट झटके थे। जबकि विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भी शानदार प्रदर्शन किया था। लेकिन फिर गिल आगे हैं। 
 
वहीं साल 2023 गिल के लिए बेहतरीन रहा। वह वनडे के सबसे सफल क्रिकेटर भी रहे थे। इस एक कैलेंडर ईयर में गिल ने वनडे फॉर्मेट में 5 शतक जमाए। साथ ही इसी साल गिल ने वनडे में सबसे तेज 2 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है।

Loading

Back
Messenger