Breaking News

World Cup में पहले मैच से पूर्व भारतीय टीम को झटका, Shubman Gill को हुआ डेंगू, Australia के खिलाफ खेलना संदिग्ध

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को लेकर वर्ल्ड कप की शुरुआत में ही बुरी खबर सामने आई है। वर्ल्ड कप का पहला मैच खेलने से पहले ही शुभम गिल को डेंगू हो गया है। उनकी डेंगू की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।
 
भारतीय टीम का पहला मैच आस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को होना है। इस मैच के साथ आईसीसी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का भारतीय टीम आगाज करेगी। डेंगू होने के कारण शुभमन का इस मैच में खेलना संदिग्ध माना जा रहा है। माना जा रहा है कि डेंगू होने के बाद शुक्रवार को शुभमन के कुछ टेस्ट और जांच की जाएगी इसके बाद पहले मैच में खेलने को लेकर उनकी उपलब्धता पर फैसला टीम मैनेजमेंट लेगी। वर्ल्ड कप के पहले मैच से पहले ही शुभम का बीमार होना भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम लगातार शुभमन की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। 
 
बता दें कि भारतीय टीम का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को चेन्नई में होना है। इस मैच के साथ भारतीय टीम अपने टूर्नामेंट का आगाज करेगी। लेकिन इस मैच से ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल नदारद हो सकते है। बता दें कि shubman ने इसे पहले प्रैक्टिस सेशन में भी हिस्सा नहीं लिया था।

Loading

Back
Messenger