Breaking News

Shubman Gill ने अपनी चोट को लेकर दिया अपडेट, न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में हुए थे चोटिल

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुबमन गिल को न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में चोट लग गई थी। जिस कारण उन्हें बीच मुकाबले से रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा था। वहीं अब उन्होंने अपनी चोट पर बड़ा अपडेट दिया है। 
बता दें कि, गिल के दायीं जांघ के ऊपरी हिस्से में चोट लगी, जब वह विराट कोहली द्वारा लॉन्ग ऑन पर खेले गए शॉट पर नॉन स्ट्राइकर एंड से सिंगल लेने के लिए दौड़े। गिल दर्द से जमीन पर गिर पड़े और उन्हें संभालने के लिए तुरंत भारतीय फिजियोथेरेपिस्ट पहुंचे। 
गिल दर्द से कराहते हुए रिटायर्ड हर्ट होकर वापसी लौटे। उस समय भारत का स्कोर 23वें ओवर में 164/1 था। गिल ने तब अपनी 65 गेंदों की पारी में 8 चौके और 3 छक्के लगाए। लेकिन गिल सूर्यकुमार यादव के आउट होने के बाद आखिरी ओवर में बैटिंग के लिए फिर लौटे और 66 गेंदों में 80 रन पर नाबाद रहे। 
गिल ने पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा के साथ 71 रन की साझेदारी की थी और रिटायर्ड हर्ट होने के पहले दूसरे विकेट कोहली के साथ 94 रन जोड़े थे। 
गिल ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, मेरी हैस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया था। वहां बहुत ह्यूमिडिटी थी। मेरी इस हालत के पीछे डेंगू का भी आफ्टर इफेक्ट था। मैं फाइनल के लिए ठीक हो जाऊंगा। 
गिल ने कहा, डेंगू की वजह से मेरी मांसपेशियों को नुकसान पहुंचा है। अगर आप लंबे समय तक ह्यूमिडिटी में बल्लेबाजी करते हैं तो आपको ऐंठन होगी। 

Loading

Back
Messenger